बज गई ओलंपिक की घंटी, ओसाका में खाली पार्क से गुजरी ओलंपिक टॉर्च

कोरोना को लेकर जापान की सरकार भी चिंतित है और सफल ओलंपिक कराना उनके लिए चुनौती है। जापानी न्यूज एजेंसी क्योडो ने एक सर्वे कराया था जिसमें 70 प्रतिशत से ज्यादा जापानी चाहते हैं कि ओलंपिक खेल देरी से शुरू हो या फिर से इसे रद कर दिया जाए।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 09:18 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 09:18 PM (IST)
बज गई ओलंपिक की घंटी, ओसाका में खाली पार्क से गुजरी ओलंपिक टॉर्च
टोक्यो ओलंपिक की टॉर्च रिले ओसाका में मंगलवार को लगभग खाली पड़े पार्क से गुजरी

टोक्यो, एपी। कोरोना वायरस महामारी के साए में ओलंपिक के शुरू होने में बुधवार से 100 दिन शेष रह जाएंगे। इन खेलों का आयोजन जापान की राजधानी टोक्यो में जुलाई में होना है। यह खेल पिछले साल आयोजित होने थे, लेकिन कोरोना के कारण अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आइओसी) और आयोजकों ने इसे इस साल तक के लिए स्थगित कर दिया था।

कोरोना को लेकर जापान की सरकार भी चिंतित है और सफल ओलंपिक कराना उनके लिए चुनौती है। जापानी न्यूज एजेंसी क्योडो ने एक सर्वे कराया था जिसमें 70 प्रतिशत से ज्यादा जापानी चाहते हैं कि ओलंपिक खेल देरी से शुरू हो या फिर से इसे रद कर दिया जाए।

ओसाका में खाली पार्क से गुजरी ओलंपिक टॉर्च :

कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण टोक्यो ओलंपिक की टॉर्च रिले ओसाका में मंगलवार को लगभग खाली पड़े पार्क से गुजरी। अधिकांश धावक बस से पार्क में पहुंचे और छोटी दूरी तय की। उनके साथ सुरक्षा अधिकारी भी थे और पीछे एस्कॉर्ट वाहन चल रहा था। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता जापानी महिला तैराक आया तेराकावा टॉर्च लेकर पार्क में घूमीं।

उन्होंने कहा कि मेरा ओसाका में जन्म हुआ। मैंने ओसाका में अपने करियर में सब कुछ सीखा। सरकार ने मंगलवार को ही बताया कि ओसाका में कोरोना संक्रमण के 1099 नए मामले आए हैं जो जापान के दूसरे सबसे बड़े शहर में एक दिन में सर्वाधिक मामलों का रिकॉर्ड है। टॉर्च रिले तीन सप्ताह पहले शुरू हुई थी और 23 जुलाई को ओलंपिक उद्घाटन समारोह तक इसे टोक्यो पहुंचना है। ओसाका ने पिछले सप्ताह ही टॉर्च रिले सड़क पर नहीं कराने और लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला किया था।

कगावा सबसे उम्रदराज महिला :

109 वर्ष की शिगेको कगावा टोक्यो ओलंपिक मशाल रिले में भाग लेने वाली दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला बन गई हैं। कगावा का जन्म 1911 में हुआ था और उन्होंने ब्राजील की एडा मेंजेस का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2016 में 107 वर्ष की उम्र में रियो ओलंपिक मशाल रिले में हिस्सा लिया था।

कगावा दूसरी वृद्ध हैं जिन्होंने इस साल 25 मार्च से शुरू हुए मशाल रिले में हिस्सा लिया है। उनसे पहले 104 वर्षीय शितसुई हाकोएशी ने 28 मार्च को नासुकारासुयामा में इस इवेंट में हिस्सा लिया था। इस बीच, विश्व रिकॉर्ड अगले महीने टूटने की संभावना है जब दुनिया के सबसे उम्रदराज कैन तनाका ओलंपिक मशाल पकड़ेंगी। तनाका 117 वर्ष की हैं और उनका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दुनिया की सबसे उम्रदराज के रूप में दर्ज है।

chat bot
आपका साथी