Tokyo Olympics: टोक्यो ओलिंपिक के आठवें दिन ये भारतीय एथलीट करेंगे अपनी शक्ति का प्रदर्शन

चानू ने 49 किलो भारवर्ग में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया था और अब दूसरे पदक का इंतजार हर भारतीय बेसब्री के साथ कर रहा है। टोक्यो ओलिंपिक के नौवें दिन इन प्रतियोगिताओं में भारतीय एथलीट अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते नजर आएंगे।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 09:51 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 09:51 PM (IST)
Tokyo Olympics: टोक्यो ओलिंपिक के आठवें दिन ये भारतीय एथलीट करेंगे अपनी शक्ति का प्रदर्शन
टोक्यो ओलिंपिक में भारत को अब तक एक मेडल मिला है (एपी फोटो)

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टोक्यो ओलिंपिक में 8 दिन का खेल खत्म हो चुका है और भारत के पदक का इंतजार बढ़ता जा रहा है। अब तक भारत के नाम पर सिर्फ एक मेडल है जो महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने जीता था। चानू ने 49 किलो भारवर्ग में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया था और अब दूसरे पदक का इंतजार हर भारतीय बेसब्री के साथ कर रहा है। टोक्यो ओलिंपिक के नौवें दिन इन प्रतियोगिताओं में भारतीय एथलीट अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते नजर आएंगे।  

पदक के मुकाबले-

निशानेबाजी :

महिला 25 मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन रैपिड, सुबह 5:30 बजे से, फाइनल : सुबह 10:30 बजे से

खिलाड़ी : राही सरनोबत और मनु भाकर

---------------- 

तीरंदाजी (व्यक्तिगत स्पर्धा):

खिलाड़ी : दीपिका कुमारी, प्री-क्वार्टर फाइनल, सुबह 6:00 बजे से

--------------

एथलेटिक्स :

अविनाश साबले, पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज, राउंड-1 हीट-2, सुबह 6:17 बजे से

एमपी जाबीर, पुरुष 400 मीटर हर्डल्स, राउंड-1 हीट-5, सुबह 8:27 बजे से

दुती चंद, महिला 100 मीटर, राउंड-1 हीट, सुबह 8:45 बजे से

मिक्स्ड चार गुणा 400 मीटर रिले रेस, राउंड-1 हीट 2, शाम 4:42 बजे से

---------------

बैडमिंटन :

महिला सिंगल्स, क्वार्टर फाइनल, दोपहर 1:15 बजे से

खिलाड़ी : पीवी सिंधू

-----------------

मुक्केबाजी :

महिला, अंतिम-16, सुबह 8:18 बजे से

खिलाड़ी : सिमरनजीत कौर

महिला, अंतिम-16, दोपहर 8:48 बजे से

खिलाड़ी : लवलीना बोरगोहेन

--------------

घुड़सवारी : इवेंटिंग ड्रेसेज पहला दिन दूसरा सत्र, दोपहर 2:00 बजे से

खिलाड़ी : फवाद मिर्जा

--------------

गोल्फ : पुरुष व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड-2, सुबह 4:00 बजे से

खिलाड़ी : अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने

----------------

हाकी :

महिला टीम, पूल-ए, सुबह 8:15 बजे से, बनाम आयरलैंड

पुरुष टीम, पूल-ए, दोपहर 3:00 बजे से, बनाम जापान

---------------

सेलिंग :

पुरुष स्किफ 49ईआर रेस 7, 8 व 9, सुबह 8:35 बजे से

खिलाड़ी : केसी गणपति व वरुण ठक्कर

पुरुष लेसर रेस 9 व 10, सुबह 11:05 बजे से

खिलाड़ी : विष्णु सरवनन

महिला लेसर रेडियल रेस 9 व 10, सुबह 8:35 बजे से

खिलाड़ी : नेत्रा कुमानन

chat bot
आपका साथी