एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले तेजिंदरपाल पंजाब पुलिस में बनेंगे डीएसपी

एशियन गोल्ड मेडलिस्ट तेजिंदरपाल सिंह तूर पंजाब पुलिस में डीएसपी बनेंगे।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 11:51 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 10:55 AM (IST)
एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले तेजिंदरपाल पंजाब पुलिस में बनेंगे डीएसपी
एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले तेजिंदरपाल पंजाब पुलिस में बनेंगे डीएसपी
चंडीगढ़। एशियन गेम्स के दौरान शॉटपुट में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर पंजाब का नाम चमकाने वाले मोगा निवासी तेजिंदरपाल सिंह तूर को पंजाब पुलिस में डीएसपी लगाने का सरकार ने फैसला किया है। यह बात खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने जागरण से विशेष बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि तेजिंदर इस समय भारतीय जलसेना में तैनात हैं।

पंजाब पुलिस में नियुक्ति के लिए उन्हें वहां से बांड और क्लीयरेंस लेना जरूरी होगा। जैसे ही उन्हें जलसेना की ओर से हरी झंडी मिलेगी तो पंजाब सरकार उनके कंधों पर डीएसपी के स्टार लगा देगी। तेजिंदरपाल सिंह ने बताया कि पंजाब पुलिस में नौकरी करना उनकी दिली इच्छा थी। उसे ऐसा मौका मिलेगा तो यह उसके लिए खुशी की बात होगी। पंजाब पुलिस में भी वह देश और पंजाब की सेवा कर सकेगा।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी