शाटपुट खिलाड़ी तेजिंदरपाल सिंह ने ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई

Tajinder Pal Singh Toor qualifies for Tokyo Olympics सोमवार को एनआइएएस में इंडियन ग्रां प्रिक्स में तेजिंदर सिंह तूर ने 21.49 मीटर की दूरी तय करते हुए यह उपलब्धि हासिल की। इसके साथ ही तूर ने राष्ट्रीय रिकार्ड और एशियाई रिकॉर्ड भी बनाए।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:44 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 11:44 AM (IST)
शाटपुट खिलाड़ी तेजिंदरपाल सिंह ने ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई
तेजिंदरपाल सिंह ने ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई- फोटो ट्विटर पेज

पटियाला, जेएनएन। पंजाब के मोगा के शाटपुट खिलाड़ी तेजिंदरपाल सिंह तूर ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। सोमवार को एनआइएएस में इंडियन ग्रां प्रिक्स में तेजिंदर सिंह तूर ने 21.49 मीटर की दूरी तय करते हुए यह उपलब्धि हासिल की। इसके साथ ही तूर ने राष्ट्रीय रिकार्ड और एशियाई रिकार्ड भी बनाए।

26 वर्षीय तेजिंदर का पिछला सर्वश्रेष्ठ 20.92 मीटर तक गोला फेंकने का था। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले वह 11वें भारतीय एथलीट हैं। तूर ने वर्ष 2019 में बनाए अपने ही राष्ट्रीय रिकार्ड 20.92 मीटर को तोड़ दिया। साथ ही 2009 में सऊदी अरब के सुल्तान अब्दुलमजीद अल-हेबशी द्वारा बनाए गए 21.13 मीटर के एशियाई रिकार्ड को भी तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें: - Tokyo Olympics: ओलंपिक कुश्ती ड्रा में बजरंग और विनेश समेत चार भारतीयो को मिली वरीयता

दुत्ती क्वालीफाई करने से चूकीं , कमलप्रीत ने रिकार्ड सुधारा :

यही नहीं सोमवार को अन्य इवेंट्स में भी तीन नए नेशनल रिकार्ड बने। इनमें डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत कौर, 100 मीटर स्पि्रंट में दुती चंद और चार गुणा 100 मीटर में अर्चना सुसींद्रन, हिमा दास, धनलक्ष्मी और दुती चंद ने नया नेशनल रिकार्ड बनाया।

Update: @Tajinder_Singh3 who had qualified for #Tokyo2020 in men’s shot put, has also created a Asian record with his throw of 21.49m at the Indian Grand Prix 4. The previous record was 21.13m set in 2009.#Cheer4India pic.twitter.com/Zi8kUljs3q

— SAIMedia (@Media_SAI) June 21, 2021

कमलप्रीत कौर ने डिस्कस थ्रो में 66.59 मीटर की नई दूरी तय करके नया रिकार्ड बनाया। इससे पहले यह रिकार्ड 65.06 मीटर का था। 100 मीटर स्पि्रंट में दुती चंद ने 11.17 सेकेंड का समय लेते हुए अपने ही पिछले 11.22 सेकेंड के रिकार्ड को तोड़ा लेकिन वह दो सेकेंड से ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने से चूक गईं। वहीं चार गुणा 100 मीटर की रिले टीम ने 43.37 सेकेंड के समय के साथ नया नेशनल रिकार्ड बनाया। इससे पहले यह रिकार्ड 43.42 सेकेंड का रहा।

ये भी पढ़़ें:- Tokyo Olympic Games 2020 में इन भारतीय खिलाड़ियों से हैं पदक की उम्मीदें

chat bot
आपका साथी