भारतीय रेसलर साजन ने रचा इतिहास, वर्ल्ड जूनियर रेसलिंग चैंपियनशिप में जीते लगातार दो मेडल

साजन देश के पहले ऐसे पहलवान बन गए जिन्होंने जूनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में लगातार दो मेडल जीते।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 05:20 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 10:31 AM (IST)
भारतीय रेसलर साजन ने रचा इतिहास, वर्ल्ड जूनियर रेसलिंग चैंपियनशिप में जीते लगातार दो मेडल
भारतीय रेसलर साजन ने रचा इतिहास, वर्ल्ड जूनियर रेसलिंग चैंपियनशिप में जीते लगातार दो मेडल

नई दिल्ली, प्रेट्र। भारत के जूनियर रेसलर साजन भनवाल ने देश के लिए बेहद अहम उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने 77 किलोग्रार भारवर्ग के ग्रीको रोमन कुश्ती प्रतियोगिता में जूनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में लगातार सिल्वर मेडल जीता। ये प्रतियोगिता स्लोवाकिया के तरनावा में आयोजित की गई थी। साजन को फाइनल में रूस के इस्लाम ओपिएव के हाथों तकनीकी दक्षता के आधार पर विजेता घोषित किया गया। इस मुकाबले में शुरुआत के 90 सेकेंड में स्कोर 8-0 था और फाइनल तक ये स्कोर बरकरार रहा। इस पूरे मैच के दौरान साजन को अपने विरोधी पर हावी होने का मौका नहीं मिला पाया और आखिरकार अंत में उन्हें मुकाबला गवांकर सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। साजन ने लगातार दो वर्ष में दो मेडल जीते और वर्ल्ड जूनियर रेसलिंग चैंपियनशिप में ऐसा करने वाले पहले जूनियर भारतीय पहलवान बने। 

इससे पहले हरियाणा के रेसलर साजन ने इस वर्ष जुलाई में जूनियर एशिया चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने फाइनल मुकाबले में युक्रेन डमेत्रो गारदुबई को हराया था। उन्होंने वर्ष 2017 में वर्ल्ड जूनियर रेसलिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इस वर्ष ये प्रतियोगिता फिनलैंड में आयोजित की गई थी। फिनलैंड में साजन ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नार्वे के पेर एंडर्स को हराया था। इसके अलावा भारत के दूसरे रेसलर विजय ने 55 किलोग्राम ग्रीकोरोमन कैटेगरी में टर्की के चिहात अहमेत लिमन को 16-8 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी