PKL 2019 Playoffs: आज इन 4 टीमों के बीच होंगे एलिमिनेटर मुकाबले, 2 को मिलेगा...

PKL 2019 Playoffs आज प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के दो प्लेऑफ होंगे जिसमें 4 टीमें होंगी। जीतने वाली टीमों को सीधे सेमीफाइनल का टिकट मिलेगा।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 12:30 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 12:30 PM (IST)
PKL 2019 Playoffs: आज इन 4 टीमों के बीच होंगे एलिमिनेटर मुकाबले, 2 को मिलेगा...
PKL 2019 Playoffs: आज इन 4 टीमों के बीच होंगे एलिमिनेटर मुकाबले, 2 को मिलेगा...

नई दिल्ली, जेएनएन। PKL 2019 Playoffs: आज प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के दो प्लेऑफ मुकाबले अहमदाबाद में होंगे। इन दो मुकाबलों में 4 टीमें आमने-सामने होंगी। जीतने वाली दो टीमों को सीधे प्रो कबड्डी लीग के इस सीजन के सेमीफाइनल का टिकट मिलेगा। जिन चार टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबले होने हैं उनमें मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स, यूपी योद्धा, हरियाणा स्टीलर्स और यू मुंबा टीम का नाम शामिल है। 

प्रो कबड्डी लीग (PKL 2019) के इस सीजन में सोमवार को अहमदाबाद के ट्रांसस्टेडिया स्थित ईकेए एरेना में 2  एलिमिनेटर मुकाबले होंगे। इनमें से पहले एलिमिनेटर में मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स की टीम का सामना यूपी योद्धा से होना है, जबकि दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स की टीम यू मुंबा चुनौती का सामना करेगी। इन दो मुकाबलों को जो दो टीमें जीतेंगे वे दबंग दिल्ली और बंगाल वारियर्स से भिडेंगी।

पीकेएल के इतिहास में यूपी योद्धा की टीम लगातार तीसरी बार प्लेऑफ में पहुंची है, जबकि बेंगलुरु बुल्स ने चौथी बार प्लेऑफ में जगह बनाई है। बेंगलुरु की टीम के सामने अपना खिताब बचाने की चुनौती है। यूपी योद्धा की टीम इस सत्र में बेंगलुरु के खिलाफ दो मुकाबले खेली है और दोनों में उसने बेंगलुरु को मात दी। बेंगलुरु को अपने कप्तान पवन कुमार सहरावत से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। इस सत्र में यूपी का डिफेंस काफी मजबूत माना जा रहा है और टीम इसी के दम पर यहां तक पहुंची है।

एलिमिनेटर-1 की विजेता का सामना पहले सेमीफाइनल में बुधवार को इसी जगह दबंग दिल्ली से होगा, जो तालिका में शीर्ष पर रहते हुए एलिमिनेटर के झमेले से मुक्त है और सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। उधर, पीकेएल 2019 की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आने वाले बंगाल वॉरियर्स टीम भी सीधे सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।

वहीं, लीग चरण के अपने अंतिम मैच में यू मुंबा से हारने के बाद हरियाणा की टीम इस मैच में वापसी करना चाहेगी। रेडर नवीन टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे। हरियाणा ने नॉकआउट चरण के लिए अपनी ट्रेनिंग में थोड़ा बदलाव किया है। यू मुंबा और हरियाणा की टीमें इस सत्र में एक-एक बार एक-दूसरे को हार चुकी है।

chat bot
आपका साथी