ISSF World Cup 2019: विश्‍व रिकॉर्ड के साथ अपूर्वी चंदेला ने लगाया सोने पर निशाना

ISSF World Cup 2019 में अपूर्वी चंदेला ने महिला 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है। वहीं दूसरी ओर अंजुम मौदगिल और एलावेनिल वलारिवन फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकीं।

By TaniskEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 03:05 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 03:33 PM (IST)
ISSF World Cup 2019: विश्‍व रिकॉर्ड के साथ अपूर्वी चंदेला ने लगाया सोने पर निशाना
ISSF World Cup 2019: विश्‍व रिकॉर्ड के साथ अपूर्वी चंदेला ने लगाया सोने पर निशाना

नई दिल्ली, एएनआइ। ISSF World Cup 2019 के पहले दिन शनिवार को महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल में अपूर्वी चंदेला ने महिला 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है। फाइनल में 252.9 अंक हासिल कर उन्होंने विश्व रिकॉर्ड भी बनाया। वहीं दूसरी ओर अंजुम मोद्गिल और एलवेनिल वलारियन फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकीं।

 

बता दें कि चंदेला ने 2015 में चैंगवोन में हुए वर्ल्ड कप में सिल्वर मेडल जीता था। उन्होंने 2014 में ग्लासगो और 2018 के दौरान क्रमश गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीता था। 2018 के जर्काता एशियन गेम्स के दौरान उन्होंने रवि कुमार के साथ मिक्स्ड इवेंट में 10 मीटर एयर राइफल में ब्रॉन्ज जीता था। 

इससे पहले वह क्वॉलिफाइंग राउंड में 629.3 अंक के साथ चौथे स्थान पर रही थीं। इस दौरान सिंगापुर की हो जी यी (629.5) और चीन की जू यिंगजी (630.8) और जाओ रुझू (634.0) पहले तीन स्थानों पर थीं। इस राउंड से कुल 8 निशानेबाज फाइनल में पहुंचीं थीं। 

इस दौरान अन्य भारतीय निशानेबाज मोद्गिल और एलवेनिल वलारियन क्रमश 12वें और 30वें स्थान पर रहीं। वे क्वॉलिफाइंग राउंड में 628.0 और 625.3 अंक ही हासिल कर सकीं। 

बता दें कि मेजबान देश भारत के 23 प्रतियोगियों सहित 60 देशों के लगभग 500 निशानेबाज इस प्रतिस्पर्धा में भाग ले रहे हैं। भारत पहले ही महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में अधिकतम दो कोटा जीत चुका है और अब छह इवेंट्स में 12 कोटा और पदक जीतने के लिए प्रतिस्पर्धा करेगा।

chat bot
आपका साथी