हिमा दास प्रैक्टिस के दौरान करती हैं गेंदबाजी, ओलंपिक के लिए अभी नहीं किया है क्वालीफाई

Hima Das ने कहा कि हमारे पास खाली समय होता है तो मैं वेलोड्रोम में साइकिलिंग भी करती हूं और यहां तक कि क्रिकेट गेंद से गेंदबाजी भी करती हूं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 08:34 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 08:34 PM (IST)
हिमा दास प्रैक्टिस के दौरान करती हैं गेंदबाजी, ओलंपिक के लिए अभी नहीं किया है क्वालीफाई
हिमा दास प्रैक्टिस के दौरान करती हैं गेंदबाजी, ओलंपिक के लिए अभी नहीं किया है क्वालीफाई

नई दिल्ली, प्रेट्र। धाविका हिमा दास टोक्यो ओलंपिक के लिए अभी तक क्वालीफाई नहीं कर पाने के बावजूद चिंतित नहीं हैं और उन्होंने अपनी ट्रेनिंग में साइकिलिंग और थोड़ा क्रिकेट भी शामिल किया है, जबकि तेज गर्मी से बचने के लिए सावधानी भी बरत रही हैं।

उन्होंने कहा, 'अभी कोई टूर्नामेंट नहीं है और हम न ही कम स्तर वाली ट्रेनिंग कर रहे हैं और न ही काफी तेज। हम सिर्फ मध्यम स्तर की ट्रेनिंग कर रहे हैं। देखते हैं हम अपनी ट्रेनिंग को रफ्तार कब देंगे। हम केवल सुबह ही ट्रेनिंग करते हैं। शाम में हमारे पास खाली समय होता है तो मैं वेलोड्रोम में साइकिलिंग भी करती हूं और यहां तक कि क्रिकेट गेंद से गेंदबाजी भी करती हूं। मैं आनंद लेने की कोशिश कर रही हूं। मेरा लक्ष्य सकारात्मक और खुश रहना है।'

उन्होंने कहा, 'मैं ओलंपिक क्वालीफिकेशन के बारे में चिंतित नहीं हूं, इससे केवल तनाव ही पैदा होगा। ओलंपिक के लिए अभी एक साल बाकी है। हमें इस महामारी के जल्दी से खत्म होने की प्रार्थना करनी चाहिए। फिर एक दिसंबर से एथलेटिक्स सत्र शुरू होगा और ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के लिए अगले साल काफी समय बचा है। मैं चोट से उबर रही हूं।' यह पूछने पर कि क्या वह पूरी तरह से उबर गई हैं तो उन्होंने कहा, 'यह प्रक्रिया में हैं लेकिन मैं आउटडोर ट्रेनिंग शुरू करने के लिए फिट हूं और हम ऐसा पिछले 30 से 40 दिन से कर रहे हैं।'

राज्य के खेल मंत्रियों के साथ ऑनलाइन बैठक करेंगे रिजिजू

नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू जमीनी स्तर पर खेलों के विकास के लिए खाका तैयार करने के मद्देनजर विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के समकक्षों के साथ 14 जुलाई से दो दिवसीय ऑनलाइन बैठक करेंगे। बैठक में नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवाईकेएस) और राष्ट्रीय सेवा स्कीम (एनएसएस) की कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान गतिविधियों पर भी चर्चा होगी।

बैठक कराने के फैसले के बारे में बात करते हुए रिजिजू ने कहा, 'देश अब अनलॉक के दूसरे चरण में हैं और खेलों और युवाओं से संबंधित गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए राज्यों के साथ बातचीत करना काफी अहम है। लॉकडाउन के दौरान युवा मामलों और खेलों ने बनाए गए बड़े लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए गतिविधियां जारी रखीं।'

chat bot
आपका साथी