भारतीय महिला खिलाड़ी ने किया साफ, कहा- मजबूरी में नहीं बेच रही हूं अपनी BMW कार

भारतीय महिला धाविका दुंती चंद ने ये स्पष्ट कर दिया है कि वे अपनी महंगी कार को ट्रेनिंग के लिए पैसे जुटाने के लिए नहीं बल्कि इसे रखरखाव की वजह से बेच रही हैं।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 08:44 AM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 08:44 AM (IST)
भारतीय महिला खिलाड़ी ने किया साफ, कहा- मजबूरी में नहीं बेच रही हूं अपनी BMW कार
भारतीय महिला खिलाड़ी ने किया साफ, कहा- मजबूरी में नहीं बेच रही हूं अपनी BMW कार

नई दिल्ली, पीटीआइ। भारत की स्टार धाविका दुती चंद ने ये साफ कर दिया है कि वे अपनी महंगी कार को क्यों बेचना चाहती हैं। इससे पहले खबर आई थी कि दुती चंद अपनी कार ट्रेनिंग के लिए पैसा जुटाने के इरादे से बेच रही हैं, लेकिन अब बुधवार को जारी उनके बयान के मुताबिक लक्जरी कार को बेचने का इरादा कुछ और है। इस बात का खुलासा खुद दुती चंद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए किया है।

100 मीटर की रेस में नेशनल रिकॉर्ड बनाने वाली दुती चंद ने अपने ट्विटर पर अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि वह इसलिए अपनी BMW कार को बेच रही हैं, क्योंकि इसके रखरखाव (Maintenance) का खर्चा अधिक है। इस तरह से दुती ने कार को बेचने को लेकर हुए विवाद को खत्म करने की कोशिश की। हाल में दुती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था कि वह ट्रेनिंग के लिए पैसा जुटाने के लिए बीएमडब्ल्यू कार बेचना चाहती हैं।

Statement. pic.twitter.com/AHEP3q50Ds

— Dutee Chand (@DuteeChand) July 15, 2020

अपने बयान में दुती चंद ने कहा है, "मैंने अपनी कार बेचने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। मेरे पास लक्जरी कारों को बनाए रखने के लिए संसाधन नहीं हैं, हालांकि मैं उनसे प्यार करती हूं। मैं कार का उपयोग नहीं कर पा रही हूं और यह मेरी ओर से किया गया ये खर्च है।" अपने इस बयान में उन्होंने आगे कहा है कि मेरी सपोर्ट के लिए ओडिशा सरकार और KIIT यूनिवर्सिटी है। वे इसलिए कार बेचना चाहती हैं, क्योंकि वे सरकार पर बोझ नहीं बनना चाहतीं।

उन्होंने कहा है, "मैंने कभी यह व्यक्त नहीं किया कि मैं इसे अपनी ट्रेनिंग के लिए बेच रही हूं। ओडिशा सरकार और मेरे केआइआइटी विश्वविद्यालय ने हमेशा मेरा समर्थन किया है। यह इस तथ्य से इनकार नहीं करती है कि मेरी ट्रेनिंग बहुत महंगी है, खासकर 2021 ओलंपिक के लिए। मैं बस एक बिंदु बनाना चाहती थी कि उसका पैसा मेरी ट्रेनिंग के लिए डायवर्ट किया जा सकता है और राज्य सरकार से पैसा प्राप्त करने और कोविड 19 के बाद एक कार खरीदी जा सकती है।"

chat bot
आपका साथी