ओलंपिक की तैयारी के लिए 13 भारतीय निशानेबाज क्रोएशिया रवाना हुए

ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके भारतीय निशानेबाजों की टीम मंगलवार को ढाई महीने के ट्रेनिंग सह प्रतियोगिता दौरे के लिए क्रोएशिया रवाना हो गई। यह टोक्यो ओलंपिक से पहले टीम के पास तैयारी का अंतिम मौका होगा।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:21 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:21 PM (IST)
ओलंपिक की तैयारी के लिए 13 भारतीय निशानेबाज क्रोएशिया रवाना हुए
ओलंपिक की तैयारी के लिए 13 भारतीय निशानेबाज क्रोएशिया रवाना हुए (एपी फोटो)

नई दिल्ली, प्रेट्र। ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके भारतीय निशानेबाजों की टीम मंगलवार को ढाई महीने के ट्रेनिंग सह प्रतियोगिता दौरे के लिए क्रोएशिया रवाना हो गई। यह टोक्यो ओलंपिक से पहले टीम के पास तैयारी का अंतिम मौका होगा।

कोच और सहयोगी स्टाफ के साथ भारत की 13 सदस्यीय निशानेबाजी टीम क्रोएशिया की राजधानी जगरेब के लिए रवाना हुई जहां टीम ट्रेनिंग शिविर में हिस्सा लेगी। ट्रेनिंग शिविर में हिस्सा लेने के बाद टीम ओसियेक रवाना होगी जहां उसे यूरोपीय चैंपियनशिप (20 मई से छह जून) और फिर संयुक्त आइएसएसएफ विश्व कप (22 जून से तीन जुलाई) में हिस्सा लेना है।

ओलंपिक के लिए जाने वाले दो स्कीट निशानेबाज अंगद वीर सिंह बाजवा और मेराज अहमद खान इटली में ट्रेनिंग करेंगे। गुरजोत सिंह खांगुरा सहित दो भारतीय निशानेबाजों ने लोनाटो में चल रहे शॉटगन विश्व कप में हिस्सा लिया जहां वे सोमवार को पुरुष स्कीट स्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना पाए। राष्ट्रीय राइफल टीम की हाई परफोर्मेंस कोच और पूर्व भारतीय निशानेबाज सुमा शिरूर ने रवानगी से पहले ट्वीट किया, 'भारत माता की जय के साथ हम क्रोएशिया जाने के लिए तैयार हैं। वहां से सीधे टोक्यो 2020 ओलंपिक के लिए रवाना होंगे। कुल मिलाकर 80 दिन। भारतीय निशानेबाजी टीम को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए आपकी दुआओं की जरूरत है।'

क्रोएशिया के बाद भारतीय टीम 23 जुलाई से शुरू हो रहे ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए सीधे टोक्यो रवाना होगी। ओसियेक में आइएसएसएफ विश्व कप का आयोजन अजरबेजान के बाकू में 21 जून से दो जुलाई तक होने वाले विश्व कप की जगह किया जा रहा है जिसे देश में कोविड-19 मामलों में इजाफे के बाद रद कर दिया गया था।

13 राइफल और पिस्टल निशानेबाजों के साथ नौ कोच होंगे लेकिन समरेश जंग, जसपाल राणा और रोनक पंडित जैसे कुछ कोच विभिन्न कारणों से टीम के साथ नहीं जा सके। क्रोएशिया में कोविड-19 नियमों के अनुसार ट्रेनिंग शुरू करने से पहले भारतीय दल को अनिवार्य क्वारंटाइन से गुजरना होगा। वहीं, भारतीय पिस्टल कोच पावेल स्मिरनोव वीजा नहीं मिलने के कारण नहीं जा पाएंगे।

chat bot
आपका साथी