जिलापाल ने किया प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर व तालाब का उद्घाटन

मंगलवार के दिन स्थानीय खतकुरबहाल में उप स्वास्थ्य केंद्र व तालाब का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुंदरगढ़ जिलापाल निखिल पवन कल्याण ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 10:11 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 10:11 PM (IST)
जिलापाल ने किया प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर व तालाब का उद्घाटन
जिलापाल ने किया प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर व तालाब का उद्घाटन

संसू, राजगांगपुर : मंगलवार के दिन, स्थानीय खतकुरबहाल में उप स्वास्थ्य केंद्र व तालाब का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुंदरगढ़ जिलापाल निखिल पवन कल्याण ने किया। इस मौके पर जिलापाल ने कहा कि खतकुरबहाल में उप स्वास्थ्य केंद्र व तालाब का उद्घाटन हुआ है। इसके पहले बाड़ी प्लांटेशन, आइटीआइ, आंगनबाड़ी का कार्य किया गया है और वर्तमान समय में स्कूल व अंचल का विकास सहित मौलिक सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश जारी है। उन्होंने कहा कि जिला मिनिरल फंड से भी अंचल में छोटे बड़े विकास मूलक योजनाओं का वास्तविक लाभ अंचल वासियों को मिलेगा। साथ ही उन्होंने कुतरा तहसीलदार रविन्द्र कुमार सेठी के द्वारा तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य करवाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने बताया कि तालाब सहित अन्य स्थानों पर सोलर लाइट की व्यवस्था की जाएगी। मौके पर सब कलेक्टर अभिमन्यु बेहरा सुंदरगढ़ सीडीएमओ सरोज कुमार मिश्रा, कुतरा बीडीओ सह तहसीलदार रविन्द्र कुमार सेठी, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी रेना सिंह, खतकुरबहाल सरपंच मीना लकड़ा, डा. टोप्पो प्रमुख रूप से उपस्थित थे। विद्यार्थियों को दिए स्वस्थ रहने के टिप्स : बंडामुंडा के डी-सेक्टर स्थित कास्ट महाविद्यालय में एनएसएस यूनिट के सहयोग से बालिका स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कॉलेज के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच कर छात्राओं को अच्छी सेहत के प्रति जागरूक भी किया गया। राउरकेला सरकारी अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ डा. सुनीता श्यामल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर छात्राओं को वजन, रक्तचाप व तापमान सहित स्वास्थ्य संबंधी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। साथ ही स्वास्थ्य संबंध समस्याओं का समाधान भी किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को भी शांत किया। शिविर के सफल आयोजन में प्राचार्य तुषारकांति मिश्र, अध्यापिका सविता बेहरा, अंजली एक्का, हरिपद माइती, संतोष सतपथी आदि की अहम भूमिका रही।

chat bot
आपका साथी