खुले में शौच, बीमारी को आमंत्रण : बेहरा

जिला जल परिमल मिशन की ओर से सोमवार को वेदव्यास स्थित मेला मैदान में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 11:47 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 11:47 PM (IST)
खुले में शौच, बीमारी को आमंत्रण : बेहरा
खुले में शौच, बीमारी को आमंत्रण : बेहरा

संवाद सूत्र, बीरमित्रपुर : जिला जल परिमल मिशन की ओर से सोमवार को वेदव्यास स्थित मेला मैदान में जिला स्तरीय विश्व शौचालय दिवस पर मुख्य अतिथि डीपीसी सुशांत कुमार बेहरा ने कहा कि खुले में शौच जाना बीमारी को आमंत्रण देने जैसा है। इस लिए सभी लोग अपने घरों में शौचालय बनाएं एवं इसका इस्तेमाल करें। उन्होंने इसके लिए सभी अधिकारियों व सेवाभावी संगठनों से लोगों में जागरूकता लाने के लिए काम करने पर जोर दिया।

वेदव्यास मेला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि कुआरमुंडा बीडीओ पीयूष लोहार, लाठीकटा बीडीओ रामचंद्र सोरेन, चेयरमैन रंजीता खलको, सीडीपीओ शांति ¨कडो, समिति सदस्य राजेन्द्र कुजूर, जिला मुख्य चिकित्सा मुख्य प्रशिक्षक बालमुकुंद शुक्ला, आरडब्ल्यूएसएस जेई अलका बिशोइ, कुआरमुंडा जेई सोनाली जेना, बिजला राउतिया, प्रदीप कुमार खिलार समेत अन्य लोग मौजूद थे। मेला मैदान में सुबह 10 से दोपहर 1.30 बजे तक कार्यक्रम चला। कुआरमुंडा के अंडाली में 1087, अंधारी में 950, दलकी में 663, डुमरजोर में 1139, जलंगबिरा में 1141, जयडेगा में 547, झारबेड़ा में 1060, झुरमुर में 1059, कचारु में 966, कादोबहाल में 1031, कालोसीरिया में 558, खुखुंडबहाल में 1196, कुआरमुंडा में 1707, कुमझरिया में 1523, मझापाड़ा में 706, पद्मपुर में 954, परतापुर में 709, पुटरीखमन में 831, रायबोगा में 1042, सलंगाबहाल में 793 शौचालय निर्माण होने की जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी