राजगांगपुर में बगैर कोविड टेस्ट कराए रिपोर्ट आई पॉजिटिव

बिना कोरोना जांच किए रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने का एक मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 08:29 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 08:29 AM (IST)
राजगांगपुर में बगैर कोविड टेस्ट कराए रिपोर्ट आई पॉजिटिव
राजगांगपुर में बगैर कोविड टेस्ट कराए रिपोर्ट आई पॉजिटिव

संसू, राजगांगपुर : बिना कोरोना जांच किए रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने का एक मामला सामने आया है। मंगलवार को स्थानीय मिशन हाता निवासी सुशील एक्का कोरोना परीक्षण करवाने के लिए अपना पंजीकरण करवाया था। जिसके बाद उसे एक टोकन दिया गया। लेकिन सुशील की बारी आने पर जांच किट समाप्त हो गई। जिसके कारण बगैर जांच उसे वापस लौटना पड़ा। बुधवार को उसे अस्पताल से फोन आया कि उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह हैरान होने के साथ फोन करने वाले को बताया कि उसकी कोरोना जांच नहीं हुई थी तथा बुधवार को लाइंग कोरोना परीक्षण केंद्र में परीक्षण करवाने पर नेगेटिव आई है। उसकी बातें सुनकर फोन करने वाले ने फोन कट कर दिया। अस्पताल के इंचार्ज डॉ जगदीश टोप्पो को मामले की जानकारी मिलने पर उन्होंने मिशन हाता निवासी सुशील एक्का को गुरुवार को फिर एक बार जांच कराने के लिए अस्पताल बुलाया है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक सुशील एक्का अस्पताल नहीं पहुंचा था। डॉक्टर जगदीश बताया की शायद युवक ने अपने टोकन किसी से बदल दिया होगा तथा उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई होगी। इस मामले की जांच की जा रही है। युवक को फिर से कोरोना जांच के लिए बुलाया गया है। जांच पड़ताल होने के बाद ही सच्चाई का पता चल जाएगा।

निजी कंपनी कापर केबुल चोरी : दुर्गापुर हिलटॉप से निजी कंपनी के कॉपर केबुल अज्ञात लोगों के द्वारा चुरा लिया गया है। इस संबंध में कंपनी की ओर से सेक्टर-7 थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। कंपनी के कर्मचारी सत्यव्रत बेहुरिया ने पुलिस को बताया है कि दुर्गापुर हिलटॉप इलाके से अज्ञात लोगों ने करीब दस मीटर कॉपर केबुल काट लिया है। इसका अनुमानित मूल्य करीब दस हजार रुपये होगा। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस इसकी छानबीन में जुटी है।

chat bot
आपका साथी