डालमिया कालेज में नवागंतुक छात्रों का स्वागत

गुरुवार को स्थानीय डालमिया महाविद्यालय में प्लस-2 कक्षा के नए विद्यार्थियों का समारोहपूर्वक स्वागत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 08:17 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 08:17 AM (IST)
डालमिया कालेज में नवागंतुक छात्रों का स्वागत
डालमिया कालेज में नवागंतुक छात्रों का स्वागत

संसू, राजगांगपुर : गुरुवार को स्थानीय डालमिया महाविद्यालय में प्लस-2 कक्षा के नए विद्यार्थियों का समारोहपूर्वक स्वागत किया गया। प्राचार्य डा. हीरन लुगुन की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिकाओं समेत कला, वाणिज्य और विज्ञान में दाखिला लिए छात्र-छात्रा व अभिभावक शामिल हुए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कोरोना महामारी के चलते करीब दो साल बाद कालेज में पूर्ण रूप से शिक्षा प्रारंभ हो रही है। छात्र इस नए माहौल में किस प्रकार से खुद को ढालें, कैसे कोरोना गाइडलाइन का अनुसरण करें, इन सभी विषयों पर चर्चा हुई। सभी संकाय के छात्र छात्राओं को उनके शिक्षकों से परिचय कराया गया ताकि वे अपने शिक्षकों को पहचान सकें एवं अपनी समस्या का समाधान कर सके। इस दौरान कालेज की स्थापना से लेकर कालेज की उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी दी गई। प्राचार्य डा. लुगुन ने नये छात्रों को डालमिया कालेज परिवार में शामिल होने के लिए अभिनंदन किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कालेज के वरिष्ठ प्रवक्ता मीनकेतन बेहरा, सीआर महांती, रंजीत कुमार परिजा, एलके पाइकराय, ए महाराणा, रूमा साहू, तबस्सुम बानो, पंकजिनी पटेल सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल थे। बदमाशों ने तोड़ा मिनी बस का शीशा : बुधवार की देर रात बदमाशों ने फर्टिलाइजर बस स्टैंड के पास खड़ी एक मिनी बस का शीशा तोड़ डाला। गुरुवार की सुबह बस के पास पहुंचने पर बस के मालिक एस खडंगा को घटना की जानकारी हुई थी। बस के आगे व पीछे का शीशा क्षतिग्रस्त हुई है। यह बस रोजाना रात को फर्टिलाइजर बस स्टैंड में खड़ी होती है।

chat bot
आपका साथी