कुंजाम व कहचुआं में विकास आड़ में सरकारी राशि की बंदरबांट

राजगांगपुर ब्लाक के छताम पंचायत के कुजाम व कहचुआं गांव के लोग आज भी बदहाली का जीवन जीने को मजबूर हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 07:49 AM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 07:49 AM (IST)
कुंजाम व कहचुआं में विकास आड़ में सरकारी राशि की बंदरबांट
कुंजाम व कहचुआं में विकास आड़ में सरकारी राशि की बंदरबांट

संसू, राजगांगपुर : राजगांगपुर ब्लाक के छताम पंचायत के कुजाम व कहचुआं गांव के लोग आज भी बदहाली का जीवन जीने को मजबूर हैं। यहां अबतक विकास की बयार नहीं पहुंची है। गांव के लोग सड़क, आवास योजना के तहत पक्का मकान, शौचालय, शुद्ध पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुंजाम गांव में सिर्फ दो लोगों को सुविधा के लिए शामिल किया गया है। वह भी अधूरा पड़ा है। कुंजाम गांव की मुनिका कुसुमा व सुकांती टेटे ने बताया कि जो रुपये निर्माण कार्य के लिए बैंक खाते में जमा होता है उसे सरपंच पास बुक और एटीएम के जरिए हड़प रहा है। खास बात यह है कि ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार के द्वारा लाखों रुपये खर्च कर यहां सोलर पानी टंकी की व्यवस्था की गई थी। लेकिन निर्माण कार्य के पांच महीने बाद से ही इसकी मोटर खराब पड़ी हुई है। इस बाबत स्थानीय लोगों की शिकायत न प्रशासन सुन रहा है न ही सरपंच। तीन लाख रुपये खर्च कर सरकार की ओर से गांव में मार्केट कांप्लेक्स बनाए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया था। लेकिन अभी तक वो भी सीमित कमरे तक ही रह गया है। सरपंच की पत्नी अपने नाम पर ठेका लेकर निम्न स्तर एवं घटिया निर्माण कार्य करने में लगी है। गांव की लोगों ने जो काम किया था उन्हें अभी तक उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। कुछ ऐसी ही स्थिति कहचूआं गांव की है। गांव के केशरी नायक व प्रफुल्ल नायक ने बताया कि सरपंच केवल लोगों को झूठे आश्वासन देते हुए अपना मनमाना रवैया अपनाए हुए हैं। गांवों में सरकारी योजनाओं का धरातल से कोई लेना देना नहीं है। गांव वालों ने इसकी जानकारी बीडीओ को दी। बीडीओ पियूष लोहार ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं थी। बीडीओ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि आवास योजना के तहत घर निर्माण कार्य व मार्केट कांप्लेक्स का निर्माण कार्य अति शीघ्र पूरा किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी