प्रकूति को बचाना बहुत जरूरी है : अखिलेश

बुधवार को दुनिया भर में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शहर के वीर भगत छात्र यूनियन की तरफ से डालमिया विद्या मंदिर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 08:00 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 08:00 AM (IST)
प्रकूति को बचाना बहुत जरूरी है : अखिलेश
प्रकूति को बचाना बहुत जरूरी है : अखिलेश

संसू, राजगांगपुर : बुधवार को दुनिया भर में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शहर के वीर भगत छात्र यूनियन की तरफ से डालमिया विद्या मंदिर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रकृति की सुरक्षा क्यों जरूरी है, इस पर जागरूकता फैलाने को लेकर डालमिया विद्या मंदिर स्कूल परिसर में 40 फलदार पौधे गए। डालमिया विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य की मौजूदगी में छात्र यूनियन के सदस्यों ने पपीता, लीची सहित अधिकतर आम के पौधे लगाए। इस मौके पर वीर भगत छात्र यूनियन के अध्यक्ष अखिलेश दास ने बताया की दिन पर दिन पेड़-पौधों की संख्या कम होती जा रही है। जंगल खाली होते जा रहे हैं। प्रकृति को बचाना इस वक्त बहुत जरूरी है। कोरोना महामारी के तांडव को देखते हुए पर्यावरण की सुरक्षा कितनी जरूरी है, यह हमें इस महामारी ने सीखा दिया है। प्रकृति की रक्षा क्यों जरूरी है लोगों को जागरूक करने के लिए विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस डालमिया विद्या मंदिर में मनाया गया। सुभ्रांशु कुमार जेना, सुभेंदू कुमार जेना, रोहित प्रसाद, विक्की प्रसाद, शुभम दत्ता, अभिजीत बारिक, आदर्श पांडे, निखिल टिबडे्वाल, मोहित सिंह, सिद्धार्थ बेहरा प्रमुख कार्यक्रम में शामिल थे। पौधारोपण कर मनाया प्रकृति संरक्षण दिवस : विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर वेदव्यास इलाके में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर पौधे लगाये गए। इस मौके पर शिविर लगाकर राउरकेला सरकारी अस्पातल स्थित रेडक्रास ब्लड बैंक में जरूरतमंदों के लिए 41 यूनिट रक्तदान भी किया गया।

गुरुकुल संस्कृत कालेज तथा वेदव्यास प्राथमिक विद्यालय परिसर में बुधवार को छात्र बीजद के प्रदेश महासचिव रवींद्र कुमार प्रधान की अगुवाई में पौधारोपण व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रफुल्ल बारिक, खगेश्वर माझी, पूर्णचंद्र जेना, श्रीधर प्रुष्टि, निकुंजबिहारी दास, संस्कृत कालेज के प्रिसिपल डा. उमाकांत पंडा ने शामिल होकर अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया। इसके पश्चात रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रेडक्रास ब्लड बैंक के लिए सामाजिक कार्यकर्ता विश्वरंजन, सुकुमार सिंह, रंजन जगदेव, पप्पू महंतो, सत्यजीत भंज समेत 42 लोगों ने रक्तदान किया। नन्हे गोपाल करण ने अतिथियों का स्वागत किया जबकि कपिलेन्द्र प्रुष्टि ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के आयोजन में प्रकाश मल्लिक, अजय नायक, संतोष लाल, महेश लखुआ आदि ने सहयोग किया। गिरीश चंद्र पंडा ने इस मौके पर वेदमंत्र का पाठ किया।

chat bot
आपका साथी