राजगांगपुर में नहीं मिल रहा टीका, झारखंड गए तो वहां से भगाए गए

केंद्र सरकार के निर्देश पर एक मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना का टीका दिया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 09:26 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 09:26 AM (IST)
राजगांगपुर में नहीं मिल रहा टीका, झारखंड गए तो वहां से भगाए गए
राजगांगपुर में नहीं मिल रहा टीका, झारखंड गए तो वहां से भगाए गए

संसू, राजगांगपुर : केंद्र सरकार के निर्देश पर एक मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना का टीका दिया जा रहा है। लेकिन राजगांगपुर में अब तक युवा वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान शुरू नहीं हो पाया है। सुंदरगढ़ जिले में केवल राउरकेला शहर के आठ केंद्रों में ही 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों को टीका दिया जा रहा है। फलस्वरूप टीका लगवान के लिए राजगांगपुर के युवा राउरकेला, बंडामुंडा, यहां तक कि पड़ोसी राज्य झारखंड के सिमडेगा जिला अंतर्गत ठेठेईटांगर टीका केंद्र तक जाने से परहेज नहीं कर रहे। लेकिन स्लॉट बुक करने के बावजूद पिछले दो दिनों से उन्हें ठेठेईटांगर टीका केंद्र से बैरंग लौटाया जा रहा है। राजगांगपुर के अलावा जिले के दूसरे अंचलों के युवा भी टीका लगवाने के लिए झारखंड का रुख कर रहे है। शनिवार को 100 तथा रविवार को 50 के करीब राजगांगपुर समेत सुंदरगढ़ जिले के युवा टीका लगवाने के लिए ठेठेईटांगर गए थे। लेकिन सिमडेगा जिला प्रशासन द्वारा जारी नए दिशा निर्देश के तहत जो झारखंड राज्य के निवासी नहीं है तथा राज्य में कार्यरत नहीं है उनके लिए टीकाकरण पर रोक होने के कारण सभी को निराश लौटना पड़ा। इधर, राजगांगपुर में उक्त आयु के लोगों को कब टीका दिया जाएगा, इसकी कोई सटीक जानकारी प्रशासन की तरफ से नहीं मिल पा रही है। युवाओं का कहना है राजगांगपुर में जिस तरह से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे में यहां जल्द से जल्द टीकाकरण कार्य आरंभ कर देना चाहिए। युवाओं ने जिलापाल से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द शहर में वैक्सीन की उपलब्धता शुरू करवाएं ताकि समय से सबका टीकाकरण हो सके।

वहीं, रविवार को राजगांगपुर सरकारी अस्पताल में टीका लेने पहुंचे युवाओं को निराश होकर अस्पताल से लौटना पड़ा। कब तक वैक्सीन अस्पताल में उपलब्ध होगी, इसका भी कुछ पता नहीं चलने से लोगों में असंतोष देखा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी