महेशडीही में खुला शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

सुंदरगढ़ नगर पालिका के महेशडीही में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी) खोला गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 07:59 AM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 07:59 AM (IST)
महेशडीही में खुला शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
महेशडीही में खुला शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ़ नगर पालिका के महेशडीही में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी) खोला गया है। इसका उद्घाटन शुक्रवार को विधायक कुसुम टेटे और जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सरोज कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। इससे आसपास के लोगों को चिकित्सा सुविधा मिलेगी। रोगियों को प्राथमिक उपचार प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य केंद्र में एक डाक्टर, एक फार्मासिस्ट, दो स्टाफ नर्स, एक प्रयोगशाला तकनीशियन और पांच एएनएम कर्मचारी कार्यरत हैं।

इस मौके पर विधायक कुसुम टेटे ने कहा कि शहरी बस्तीवासियों और मजदूर वर्ग की जरूरतों को पूरा करने के लिए सुंदरगढ़ में एक यूपीएचसी की स्थापना की गई है। यह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का स्वागत योग्य कदम है। प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल भी यहां उपलब्ध है, जैसा कि जिला मुख्य अस्पताल है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को मुफ्त दवा उपलब्ध कराने के लिए दवा केंद्र भी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सरोज कुमार मिश्रा ने कहा सुंदरगढ़ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लोग अब यहां करीब 20 तरह की स्वास्थ्य जांच करा सकते हैं। इसके अलावा, स्त्री रोग विशेषज्ञ, प्रसूति रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ और हर्बलिस्ट आवश्यक चिकित्सा देखभाल प्रदान करने के लिए सप्ताह में एक दिन स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद रहेंगे। राउरकेला महानगर निगम क्षेत्र में वर्तमान में 10 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। अब सुंदरगढ़ नगर पालिका में यूपीएचसी बनाया गया है। सीडीएमओ ने कहा कि जल्द ही जिले के राजगांगपुर और बीरमित्रपुर नगर पालिका क्षेत्र में भी यूपीएचसी स्थापित किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में जिला जन स्वास्थ्य अधिकारी डा. कान्हू चरण नाइक, जिला स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी