श्रेष्ठ वाचन की कला विकसित करती है संस्कृत : डा. द्विवेदी

डालमिया विद्या मंदिर का दो दिवसीय संस्कृत कौशल अधिवेशन गुरुवार को संपन्न हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 08:28 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 08:28 AM (IST)
श्रेष्ठ वाचन की कला विकसित करती है संस्कृत : डा. द्विवेदी
श्रेष्ठ वाचन की कला विकसित करती है संस्कृत : डा. द्विवेदी

संसू, राजगांगपुर : डालमिया विद्या मंदिर का दो दिवसीय संस्कृत कौशल अधिवेशन गुरुवार को संपन्न हुआ। इसमें ओडिशा के साथ राजस्थान, तमिलनाडु एवं कल्याणपुर बिहार के कक्षा एक से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। डीवीएम की सीईओ एवं संयोजक व शिक्षा समिति की डा. रोजेटा विलियम्स के अति आतिथ्य एवं कुशल मार्गदर्शन में अधिवेशन संपन्न हुआ।

मेजबान स्कूल के प्राचार्य डा. राघवेंद्र द्विवेदी ने सभी का स्वागत कर विषय प्रवेश कराया। बताया कि इस वर्ष से डालमिया विद्या मंदिर में कक्षा 1 से संस्कृत एक विशिष्ट भाषा का ज्ञानार्जन युक्त करिकुलम तैयार किया गया है जो बच्चों को प्रारंभिक रूप से ही संस्कार एवं भाषा शुद्धीकरण में सहयोगी होगा। संस्कृत भाषा केवल हमारी अपनी संस्कृति से ही नही जोड़ती है बल्कि बच्चों को श्रेष्ठ वाचन की कला भी विकसित करती है। विद्यालय की सीईओ ने अपने संबोधन में देश के सभी डालमिया विद्या मंदिर संस्थानों को एक विशिष्ट स्थान दिलाने का संकल्प दोहराया। साथ ही विद्यालयों द्वारा किए जा रहे प्रयास के लिए सभी अभिभावकों शिक्षकों एवं बच्चों को धन्यवाद प्रेषित किया। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में 'संस्कृत मौखिक कौशल' में भाग लेने वाले चिड़ावा के प्राचार्य जयदेव कर ने अधिवेशन के सत्रों व उनमें होने वाले फायदे की बात कही। वहीं, संस्कृत वाहिनी के शिक्षकों में अनूपमा पांडे, डा. धर्मेंद्र तिवारी, सुमति, कामायनी शर्मा , रंजीत कुमार, सुनीता पांडे, प्रतिमा द्विवेदी आदि ने विषयगत जानकारी के साथ प्रस्तुतीकरण एवं बच्चों के संचालन में प्रमुख भूमिका निभाई। बच्चों मे अभिनंदिता स्वाइन, अन्नू खटुआ, वरुण मोहंती, उत्कर्ष पांडे, समृद्धि पांडे, इशिता डालमिया, ऋषभ मिश्रा, विद्यापति, हर्षिनी दर्श, युग आदि ने भाग लेकर मनमोहक प्रस्तुति दी। डा. रोशिता विलियम्स ने कहा कि बच्चों में अच्छे संस्कार लाने के लिए यह एक अच्छी पहल है। उन्होंने सभी आचार्यो, शिक्षकों, बच्चों एवं अभिभावकों का धन्यवाद देते हुए सभी को सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित करने की घोषणा भी की।

chat bot
आपका साथी