आदिवासी प्रगति मंच ने किया पौधारोपण कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आदिवासी प्रगति मंच की ओर से रामाबहाल में पौधारोपण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jun 2021 08:26 AM (IST) Updated:Sun, 06 Jun 2021 08:26 AM (IST)
आदिवासी प्रगति मंच ने किया पौधारोपण कर लिया  पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
आदिवासी प्रगति मंच ने किया पौधारोपण कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

संसू, राजगांगपुर: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आदिवासी प्रगति मंच की ओर से रामाबहाल में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर नेशनल फेडरेशन ऑफ सोसाइटी फॉर फास्ट जस्टिस की जूम मीटिंग में ओडिशा हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस कल्पेश जावेरी, पर्यावरण इंजीनियर, एडवोकेट राहुल चौधरी, पर्यावरण अधिवक्ता वीपी राजा, रिटायर्ड आइएएस पी राघन राजा सहित आदिवासी मंच के अध्यक्ष सुशील लकड़ा, बिभोल टोप्पो, एडवोकेट सुनीता डुंगडुंग, अशोक मिज प्रमुख लोगों ने जुड़ कर पर्यावरण दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर सुशील लकड़ा ने पर्यावरण दिवस पर सभी से अपील की कि कम से कम आज अपने घरों या खाली जगहों पर एक-एक पौधा लगाकर बढ़ने तक उसकी लगातार देखभाल करें। तरबूज विक्रेता की पिटाई के मामले में तहसीलदार को शोकॉज : झारसुगुड़ा में एक वृद्ध तरबूज विक्रेता और उसके नाबालिग लड़के की पिटाई का मामला सार्वजनिक होने के बाद जिलाधीश सरोज कुमार श्यामल ने घटना की जांच के लिए उपजिलाधीश शिव टोप्पो को निर्देश दिया था। अतिरिक्त तहसीलदार योगिता तिर्की द्वारा एक तरबूज दुकानदार और उसके नाबालिग लड़के की पिटाई किए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। उप जिलाधीश टोप्पो ने पीड़ित से इंडस्ट्रियल स्टेट स्थित उनके जाकर मुलाकात की। साथ ही पीड़ित को अपने दफ्तर में बुलाकर बयान लिया। इसके बाद तहसीलदार का पक्ष लेकर जिलाधीश को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। इस रिपोर्ट के आधार पर जिलाधीश श्यामल ने अतिरिक्त तहसीलदार योगिता तिर्की से स्पष्टीकरण मांगा है। विदित हो कि लॉकडाउन के समय सुबह 11 बजे दुकान बाजार बंद करने का नियम है। इसका पालन नहीं करने वालों से जुर्माना वसूला जाता है। इसी के तहत मजिस्ट्रेट के दायित्व में रहने वाली अतिरिक्त तहसीलदार ने अमानवीय तरीके से वृद्ध व नाबालिग की पिटाई कर दी थी।

chat bot
आपका साथी