भारत-बांग्लादेश किक्रेट मैच खेलेंगे ओडिशा के तीन दिव्यांग

दिव्यांग किक्रेट एसोसिएशन बोर्ड (भारत) की ओर से होने वाले भारत बनाम बंग्लादेश किक्रेट मैच में ओडिशा के तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 09:37 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 09:37 PM (IST)
भारत-बांग्लादेश किक्रेट मैच खेलेंगे ओडिशा के तीन दिव्यांग
भारत-बांग्लादेश किक्रेट मैच खेलेंगे ओडिशा के तीन दिव्यांग

संसू, राजगांगपुर : दिव्यांग किक्रेट एसोसिएशन बोर्ड (भारत) की ओर से होने वाले भारत बनाम बंग्लादेश किक्रेट मैच में ओडिशा के तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इसमें राजगांगपुर के अभिषेक शुक्ला का भी एक नाम है, जो भारत सहित ओडिशा राज्य का गौरव बढ़ाने में सहायक बनेंगे। इस मैच में राउरकेला के काबूल पटेल, बेलपहाड़ के जगजीत महांती और राजगांगपुर के अभिषेक शुक्ला को शामिल किया गया है। बोर्ड के साधरण संपादक के रामारेड्डी ओडिशा दिव्यांग किक्रेट एसोसिएशन के सभापति काबूल पटेल को पत्र के माध्यम से यह सूचना दी है। मनोनीत भारतीय दल चार अगस्त से हैदराबाद में शुरू होने वाले प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे। यह शिविर आठ अगस्त तक चलेगा। भारतीय दल बांग्लादेश के साथ एक टेस्ट मैच, तीन अंतरराष्ट्रीय मैच और 3 टी-20 मैच खेलने का कार्यक्रम रखा गया है। चयनित खिलाड़ियों को संग्राम केसरी दास उर्फ राजा भाई एवं किशोर कोइरी सहित जिला वासियों ने स्वागत करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। डीईएलईडी परीक्षा को लेकर बोर्ड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन : अगस्त महीने के अंदर डीइएलईडी आखिरी वर्ष के छात्र छात्राओं की परीक्षा करवाने की मांग करते हुए ओडिशा माध्यमिक शिक्षा परिषद (बोर्ड) के सामने प्रदर्शन किया गया। अखिल भारत अनुबंधित निखिल ओडिशा डीईएलईडी छात्रसंघ की ओर से अगस्त महीने के अंदर डीईएलईडी परीक्षा का आयोजन कर तुरंत नतीजा घोषित करने की मांग की गई। छात्र छात्राओं ने आरोप लगाया कि उनका इंटर्नशिप खत्म हो चुका है। ऐसे में परीक्षा आयोजन में देरी हो चुका है। परीक्षा कब होगी, इस बारे में भी कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है। अगर परीक्षा सही समय पर नहीं हुई उच्चतर शिक्षा प्रभावित होगी। इसलिए तुरंत परीक्षा का आयोजन कर नतीजा घोषित किया जाए। एआइएसएफ के राज्य अध्यक्ष संघमित्रा जेना, निखिल ओडिशा डीईएलइडी संघ के अध्यक्ष चंदन कुमार विश्वाल, डा. प्रशांत मिश्र, जयंत दास, अमरेंदू मोहंती, दिनेश रंजन राउत कृष्णप्रिया मिश्र प्रमुख शामिल होकर बोर्ड के अध्यक्ष को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है।

chat bot
आपका साथी