राजगांपुर में कर्मचारी ने बैंक को लुटने से बचाया

मंगलवार को हथियार बंद लुटेरे ने शहर स्थित मनप्पुरम गोल्ड लोन बैंक को दिन दहाड़े लूटने की कोशिश की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 11:44 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:15 AM (IST)
राजगांपुर में कर्मचारी ने बैंक को लुटने से बचाया
राजगांपुर में कर्मचारी ने बैंक को लुटने से बचाया

संसू, राजगांगपुर : मंगलवार को हथियार बंद लुटेरे ने शहर स्थित मनप्पुरम गोल्ड लोन बैंक को दिन दहाड़े लूटने की कोशिश की। हालांकि एक बैंक कर्मी द्वारा सायरन बजा दिए जाने से डकैतों को खुद ही अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। इसकी सूचना पाकर मोके पर पहुंची पुलिस शहर व आसपास नाकाबंदी कर डकैतों की तलाश में जुट गई है।

घटनाक्रम के अनुसार, मंगलवार को शाम करीब साढ़े चार बजे छह युवक मनप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में घुसे। यहां उन्होंने बैंक के चार कर्मचारियों को बंदूक के बल पर अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद वे असिस्टेंट मैनेजर मंगूराज प्रधान के पास पहुंचे तथा उनपर बंदूक तानकर काउंटर में रखा सारा सोना देने को कहा। इसी बीच बैंक के एक कर्मचारी ने डकैतों की नजर बचाकर बैंक का सायरन बजा दिया। सायरन बजते ही डकैतों के हाथ-पैर फूल गए और वे बिना कोई लूटपाट किए बैंक के बाहर खड़ी बाइक से फरार हो गए। महज 10 मिनट के अंतराल में यह सबकुछ घटित हुआ। बैंक प्रबंधन से सूचना मिलने के बाद पुलिस बैंक में पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बैंक स्टाफ से पूछताछ में पता चला है कि है लूट को अंजाम देने आए लुटेरों की उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच थी। बैंक के नीचे स्थित एक मोबाइल दुकान की सीसी टीवी में लुटेरों के भागते तस्वीर कैद हुई है। इसे लेकर पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है। राजगांगपुर थाना की सह प्रभारी देवकी नायक, एएसआइ अरुण पटेल आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर आरोपितों की तलाश कर रहे हैं। दिनदहाड़े शहर के बीचोबीच घटी यह घटना शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।

chat bot
आपका साथी