लंकाहुड़ा बालूघाट से बालू की चोरी जारी

जिले के ईब सफेई नदी समेत अन्य नदी घाटों से बालू का अवैध खनन व उठाव बदस्तूर जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 06:50 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 06:50 AM (IST)
लंकाहुड़ा बालूघाट से बालू की चोरी जारी
लंकाहुड़ा बालूघाट से बालू की चोरी जारी

संवाद सूत्र, सुंदरगढ़: जिले के ईब, सफेई नदी समेत अन्य नदी घाटों से बालू का अवैध खनन व उठाव बदस्तूर जारी है। ट्रक, टीपर व ट्रैक्टरों के मार्फत माफिया सैकड़ों टन बालू का खनन कर उसका परिवहन कर रहे हैं। यहां तक कि इस अवैध कारोबार में जेसीबी मशीन का इस्तेमाल भी किया जा रहा है। हालांकि राजस्व विभाग की ओर से गाहे-बगाहे छापेमारी कर कुछ वाहनों को पकड़कर इस गोरखधंधे पर अंकुश लगाने की पहल की जाती है लेकिन रेत माफिया पुन: अपने कारोबार में जुट जाते हैं। विगत तीन दिनों से ईब नदी के लंकाहुड़ा घाट से बालू का अवैध खनन व परिवहन हो रहा है। नीलामी में घाट की बंदोबस्ती राजीव लोचन पटेल के नाम हुई है लेकिन अभी तक उसे घाट हस्तांतरित नहीं किया गया है। इसी का फायदा उठाकर कुछ लोग जेसीबी मशीन लगाकर बालू का खनन कर ट्रैक्टर आदि वाहनों से उसका परिवहन कर रहे हैं। यह गोरखधंधा सुबह 5 बजे और शाम 5 बजे किया जा रहा है लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं है। सबडेगा तहसील के भोजपुर गिलकुदर ईब घाट से सैकड़ों टन बालू की तस्करी सालो से होती आ रही है। घाट की नीलामी नहीं होने से बालू माफिया जेसीबी मशीन लगाकर हाइवा के मार्फत बालू सुंदरगढ़ जिले के विभिन्न हिस्से सहित पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़, झारखंड तक भेज रहे हैं।

chat bot
आपका साथी