लॉकडाउन में बेजुबानों का हाल बेहाल

कोरोना संक्रमण काल में जारी लॉकडाउन साप्ताहिक शटडाउन का असर लावारिस श्वानों व पशुओं पर भी पड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 May 2021 09:30 AM (IST) Updated:Thu, 20 May 2021 09:30 AM (IST)
लॉकडाउन में बेजुबानों का हाल बेहाल
लॉकडाउन में बेजुबानों का हाल बेहाल

संसू, राजगांगपुर : कोरोना संक्रमण काल में जारी लॉकडाउन साप्ताहिक शटडाउन का असर लावारिस श्वानों व पशुओं पर भी पड़ा है। ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लॉकडाउन के दौरान सभी शहरी इलाकों में लावारिस पशुओं को चारा व भोजन की दिक्कत ना होने के मद्देनजर राहत कोष से साठ लाख रुपये आवंटित करने के साथ ही स्वीकृति प्रदान की है। इसके बावजूद नगरपालिका की ओर से लावारिस श्वानों व मवेशियों के लिए सुबह और शाम खाद्य सामग्री देने की व्यवस्था नहीं किए जाने से उनका हाल बेहाल है। इस संबंध में नगरपालिका के ईओ बिनोद चंद्र पंडा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पहले 14 दिनों के लॉकडाउन के दौरान लावारिस पशुओं को चारा व श्वानों को भोजन पानी देने का आदेश पारित किया गया था। लेकिन जब से लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है तब से उन्हें खाद्य देने का दूसरा आदेश नहीं मिला है। इस कारण लावारिस पशुओं को चारा व भोजन नहीं दिया जा रहा है। आदेश आने पर पूर्व की तरह श्वानों व पशुओं को सुबह शाम चारा व भोजन पानी प्रदान करने की व्यवस्था की जाएगी। बंड़ामुंडा-भालूलता मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक : राउरकेला- जराईकेला मार्ग में भारी वाहनों के आवागमन से उत्पन्न यातायात समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से 15 जून तक के लिए पाबंदी लगा दी गई है। एनएच-143 का निर्माण का काम चलने के कारण भारी संख्या में वाहन डीजल कालोनी बंडामुंडा, बिसरा, भालूलता होकर आवागमन कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया था एवं उपजिलापाल से इस पर रोक लगाने की मांग की थी। जिलापाल निखिल पवन कल्याण ने इस मार्ग से भारी व्यवसायिक वाहन, मल्टी एक्सल वाहन, ट्रेलर खाली व लोडेड दोनों के बंडामुंडा डीजल कालोनी से भालूलता तक सुबह-5 से रात 9 बजे तक के लिए रोक लगा दी है। यह आदेश 15 जून तक प्रभावी होगा। इसके पालन के लिए आरटीओ एवं पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी