वीर भगत छात्र यूनियन ने चकाचक की बीजू बाबू की प्रतिमा

वीर भगत छात्र यूनियन की ओर से अपने अभियान के तहत रविवार को बीजू पटनायक चौक पर स्थित बीजू बाबू की प्रतिमा की साफ सफाई की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 08:24 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 08:24 AM (IST)
वीर भगत छात्र यूनियन ने चकाचक की बीजू बाबू की प्रतिमा
वीर भगत छात्र यूनियन ने चकाचक की बीजू बाबू की प्रतिमा

संसू, राजगांगपुर : वीर भगत छात्र यूनियन की ओर से अपने अभियान के तहत रविवार को बीजू पटनायक चौक पर स्थित बीजू बाबू की प्रतिमा की साफ सफाई की। यूनियन के सदस्यों ने बीजू बाबू की प्रतिमा पर जमी धूल-मिटटी को पानी से धोकर साफ करने के साथ ही परिसर में फैली गंदगी की सफाई की। यूनियन के अध्यक्ष अखिलेश दास के नेतृत्व में चले इस स्वच्छता अभियान में सुब्रांश जेना, सुभेंदु जेना, मोहित सिंह, सिद्धार्थ बेहरा, समीर मिज, शिवा भगत, रोहित प्रसाद, अभिजीत बारिक, अमित बेहरा, चिन्मय सिह शामिल रहे। सर्पदंश से बालिका की मौत : केबलांग थाना अंतर्गत करियाडीह गांव में सर्पदंश से 14 वर्षीय बालिका मुंगली मुंडा की मौत हो गई। पुलिस शव को जब्त करने के साथ ही अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर इसकी जांच में जुटी है। मुंगली मुंडा शुक्रवार की रात करीब आठ बजे अपने घर में थी। तभी जहरीले करैत सांप ने उसे डस लिया। परिवार वालों की नजर सांप पर पड़ने के बाद मुंगली को इलाज के लिए तुरंत लहुणीपाड़ा अस्पताल ले गए जहां उसकी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर शव को जब्त करने के साथ ही अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है। राउरकेला में दो बाइक टकराई, दो युवक जख्मी : सेक्टर-15 में दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत होने से दो युवक जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस वाहनों को जब्त करने के साथ ही इसकी जांच कर रही है। सेक्टर-15 चिप टाइप मार्केट के पास दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इससे दोनों बाइक चालक गिर गए एवं उन्हें गंभीर चोट लगी। स्थानीय लोगों की सूचना पर 108 एंबुलेंस वहां पहुंची और दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। सेक्टर-15 थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों बाइक जब्त करने के साथ ही इसकी जांच शुरू की है।

chat bot
आपका साथी