डालमिया विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम

सीबीएसई बोर्ड की ओर से शुक्रवार को 12वीं परीक्षा का परिणाम प्रकाशित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 07:42 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 07:42 AM (IST)
डालमिया विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम
डालमिया विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम

संसू, राजगांगपुर : सीबीएसई बोर्ड की ओर से शुक्रवार को 12वीं परीक्षा का परिणाम प्रकाशित किया गया। इसमें नगर स्थित डालमिया विद्या मंदिर का परिणाम इस वर्ष भी शत प्रतिशत रहा। इस बार सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर समूह विद्यालय का मान बढ़ाया है। विज्ञान में प्रिस कुमार सिंह ने 98.2 प्रतिशत अंक, कॉमर्स में शुभम हाजरा 97.4 प्रतिशत एवं कला में श्वेता घोष 96.6 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय तथा जिले में अपना स्थान हासिल किया।

प्राचार्य डा. राघवेंद्र द्विवेदी ने रिजल्ट साझा करते हुए शिक्षकों व पालकों को धन्यवाद व्यक्त किया है। बताया कि इस वर्ष लगभग 60 प्रतिशत बच्चों ने 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल किया। इस वर्ष का औसत अंक साइंस समूह में 89 प्रतिशत, कामर्स में 82 प्रतिशत तथा कला समूह में 88.8 प्रतिशत रहा जो कि अब तक का सबसे अच्छा परिणाम माना जा रहा है विद्यालय में प्रथम स्थान पाने वाले प्रिंस कुमार सिंह को विद्यालय प्रबंधन की तरफ से 2 वर्ष की शिक्षा फ्री में दी गई। यह सहयोग उनके पिता की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्राचार्य की पहल से फीस माफ कर दी गई। विद्यालय की सीईओ डा. रोजिटा विलियम्स ने हर्ष जताते हुए सभी बच्चों व पालको को शुभकामनाएं देते हुए प्राचार्य एवं शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन के लिए बधाई संदेश भेजा। कहा कि आगे भी ऐसे नए लक्ष्य बनाकर विद्यालय की उत्कृष्टता को बनाए रखना होगा। डालमिया सीमेंट के कार्यकारी निदेशक एवं प्रमुख गणेश समेत नव नियुक्त ईडी चेतन श्रीवास्तव, प्लांट हेड लोकेश बाहेती ने भी सभी बच्चों को बधाई तथा प्राचार्य शिक्षकों को शुभ संदेश दिया व विद्यालय के उत्तरोत्तर प्रगति पर संतोष जाहिर किया।

1. प्रिस कुमार सिंह 98.2 प्रतिशत

2: वेदिका जालान 98.6 प्रतिशत

3.स्वेता घोष : 96.6 प्रतिशत

4. अनुदीप बायर्ड : 96.2 प्रतिशत

5: तनीषा शामल : 96.6 प्रतिशत

6: लिप्शा बिस्वाल : 96.6 प्रतिशत

7: शुभम हाजरा : 97.4 प्रतिशत

8: मोहित सिंह : 95.4 प्रतिशत

9: अनुराग बिश्वाल : 96.4 प्रतिशत

10: अदिति पांडे : 97.2 प्रतिशत

11: कृतिका अग्रवाल : 96.4 प्रतिशत

chat bot
आपका साथी