दंतैल हाथी के हमले में वृद्ध की मौत

अंचल के मलीडीह पंचायत के डूडी गांव में दंतैल हाथी के हमले में 65 वर्षीय वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Nov 2021 10:03 PM (IST) Updated:Sat, 20 Nov 2021 10:03 PM (IST)
दंतैल हाथी के हमले में वृद्ध की मौत
दंतैल हाथी के हमले में वृद्ध की मौत

संसू, राजगांगपुर : अंचल के मलीडीह पंचायत के डूडी गांव में दंतैल हाथी के हमले में 65 वर्षीय वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। शुक्रवार की देर शाम साबन बारेजा शौच के लिए पास के मैदान में गया था। तभी अचानक दंतैल हाथी सामने आ गया और उसने साबन को उठाकर पटक दिया। इसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीण वहां पहुंचे तथा वृद्ध को राजगांगपुर सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गांव वालों में दंतैल हाथी को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि दो महीने के भीतर यह दूसरी घटना है जोकि वनविभाग की लापरवाही का नतीजा है। अंचल में लगातार हाथियों का उपद्रव के कारण जानमाल का नुकसान हो रहा है। लेकिन वनविभाग की ओर से हाथियों को खदेड़ने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। लुड़की नदी से सफाई कर्मी का शव बरामद : रायबोगा पंचायत कार्यालय में कार्यरत सफाई कर्मी 55 वर्षीय सनिका लुगून का शव शनिवार को सुबह लुड़की नदी घाट से बरामद किया गया। शव पानी में पड़ा था एवं सुबह जब लोग स्नान के लिए वहां गए तब उनकी नजर पड़ी। पानी में डूबने से उसकी मौत होने की आशंका जताई जा रही है।

रायबोगा बाजार डांड निवासी सनिका लुगून पंचायत कार्यालय में सफाई कर्मी था। शुक्रवार की शाम को वह निजी काम से करीब तीन किलोमीटर दूर स्थित घोघर गांव पैदल गया था। रात को उसके नहीं लौटने पर परिवार के लोग यह समझ कर उसकी तलाश नहीं किए कि रात होने के कारण वह वहीं रुक गया होगा। सुबह रायबोगा के कुछ लोग लुड़की नदी घाट पर गए तब देखा कि एक व्यक्ति पानी में मृत पड़ा है। इसकी सूचना मिलने पर थाना के एसआइ जीएसी सेनापति पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और शव को पानी से बाहर निकाला तब उसकी पहचान सनिका लुगून के रूप में हुई। पत्नी शीला लुगून ने शव की शिनाख्त की। इसके बाद पुलिस द्वारा शव को जब्त किया गया एवं पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शराब के नशे में पैर फिसलने से पानी में गिरने व उठ नहीं पाने के कारण सनिका लुगुल की मौत होने की आशंका जतायी जा रही है।

chat bot
आपका साथी