हाथियों के उत्पात से कुतरा के ग्रामीण त्रस्त

कुतरा ब्लाक में फिर से हाथियों को उपद्रव शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 08:44 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 08:44 AM (IST)
हाथियों के उत्पात से कुतरा के ग्रामीण त्रस्त
हाथियों के उत्पात से कुतरा के ग्रामीण त्रस्त

संसू, राजगांगपुर : कुतरा ब्लाक में फिर से हाथियों को उपद्रव शुरू हो गया है। जुराजाम पहाड़ी इलाके से 20 हाथियों का झुंड गांवों में घुसकर घरों को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ खेतों में खड़ी फसल को बर्बाद कर रहे हैं। इससे भयभीत ग्रामीणों को रतजगा कर अपने खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है। ग्रामीण एकजुट होकर हाथियों को खदेड़ने में लगे हैं। हाथियों का झुंड बीजू हाईवे को पार कर गिरीयापाड़ा के रास्ते नुआगां की ओर चले गए हैं। लेकिन बारबार हाथियों के उत्पात से ग्रामीण त्रस्त हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि अक्सर हाथियों के द्वारा उपद्रव मचाया जा रहा है जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना रहता है।

बता दें कि दो सप्ताह पहले एक दंतैल हाथी राजगांगपुर ब्लाक के भगतटोला में दो घरों को उजाड़ने के साथ ही धान को चट कर गया था। इससे पहले मालडेही पंचायत के जमुआघाटी में एक चरवाहे को हाथी ने कुचल कर मार डाला था। इसी तरह से भगतटोला के चंद पाड़ा निवासी आल्फ्रेड बरुवा व उपेंद्र मिज के घर को हाथी ने तोड़ कर वहां रखा धान को चट कर गए। वहीं कुछ दिनों पहले राजगांगपुर वन विभाग अंतर्गत संघपानी गांव निवासी रंजीत बारला की मौत भी हाथी के हमले से हो चुकी है। इसके बाद सोनाखान इलाके में हाथी नजर आया था। इसके बावजूद विभाग की ओर से पीड़ित परिवार को कोई भी सहायता मुहैया नहीं कराई गई। गांव के लोगों का आरोप है कि आए दिन हाथियों का झुंड तांडव मचाए हुए है और ठोस कदम नहीं उठाए जाने के कारण जानमाल का नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से हाथियों को खदेड़ने के लिए कारगर उपाय करने का अनुरोध किया है और जिला प्रशासन से प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी