विधायक ने किया अस्पताल का निरीक्षण

आगामी 12 नवंबर को सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करने ग्राहक संबंध प्रबंधन (सीआरएम) शहर आ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 07:30 AM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 07:30 AM (IST)
विधायक ने किया अस्पताल का निरीक्षण
विधायक ने किया अस्पताल का निरीक्षण

संसू, राजगांगपुर : आगामी 12 नवंबर को सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करने ग्राहक संबंध प्रबंधन (सीआरएम) शहर आ रहे हैं। इसके मद्देनजर गुरुवार को विधायक राजन एक्का ने समर्थकों संग अस्पताल जाकर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही अस्पताल के अधीक्षक डा. जगदीश टोप्पो व स्वास्थ्यकर्मियों के साथ सीआरएम के दौरे को लेकर चर्चा की। डा. टोप्पो ने बताया कि अस्पताल में मरीजों के लिए बेड भी बढ़ाया जा रहा है। पुराना स्वास्थ्य केंद्र जहां डॉक्टर मरीजों को देखने के लिए बैठते हैं उस जगह को अब इमरजेंसी वार्ड बनाया जा रहा है। उसी में ऑपरेशन थियेटर भी तैयार हो रहा है। अस्पताल में जो मदर एंड चाइल्ड के लिए नया भवन बना है वहां अस्पताल के सभी डाक्टर मरीजों को देखेंगे। 12 नवंबर को सीआरएम के दौरे को लेकर यह सारे काम तेजी में किए जा रहे हैं। अस्पताल में चल रहे इन सभी विकास कार्यो का विधायक ने खुद भी निरीक्षण किया। इस दौरान फहीम अख्तर सहित अन्य लोग मौजूद रहे। आरएसपी में पुरस्कृत किए गए उत्कृष्ट कर्मी : राउरकेला इस्पारत संयंत्र (आरएसपी) के सिटरिग प्लांट-3 के 25 मिलियन टन पार्क में उत्कर्ष पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। महा प्रबंधक प्रभारी, अनूप दत्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में क्रस्ड लाइम लिफ्टिग लाइन को सफलतापूर्वक संशोधित करने के लिए वरिष्ठ प्रबंधक, ध्रुवज्योति बिश्वास सहित सभी एसओएसटी करुणाकर नायक, मनोज कुमार बक्शी, शरत चंद्र दास और बीएन साहू को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन उप प्रबंधक (कार्मिक), एसएस सरोडे ने किया।

परियोजना के तहत डीपीजी वेसल्सर के नीचे एक होराइजेनटल गेट लगाया गया जिसे डाउन स्ट्रीम पाइपलाइन जाम की सफाई और रखरखाव के दौरान बंद किया जा सकता है और यह डीपीजी वेसल्स से कैलक्लाइंड चूने के रिसाव की संभावना को समाप्त कर सकता है। इससे एक सुरक्षित कार्य वातावरण प्राप्त हुआ है। मोड़ वाले हिस्से के पास दिए गए अतिरिक्त छोटा टुकड़ा और प्रेशर रिलीज वाल्व मोड़ वाले जगह पर जाम को आसानी से कम करेगा एवं सुरक्षित और त्वरित सफाई की सुविधा प्रदान करेगा। इस प्रयास ने रखरखाव के दौरान कैलक्लाइंड चूने की बर्बादी को खत्म करने में मदद की है। इससे वार्षिक रूप से 70 टन कैलक्लाइंड चूने को बिखरने से बचाया जा सकता है, जिससे पर्याप्त बचत होगी। कार्य स्थल की सुरक्षा में सुधार हुआ है। क्योंकि अब किसी भी रखरखाव कार्य से पहले पूरी लाइन को डिप्रेसराइ•ा किया जा सकता है। चूर्ण चूने की आपूर्ति से कच्चे मिश्रण में चूना की मिलावट को सुचारू बनाया है जिससे चूने की गुणवत्ता में सुधार हुआ है।

chat bot
आपका साथी