फुटपॉथ से हटाए गए दुकानदारों का मुद्दा गरमाया

कुछ दिन पहले नगरपालिका की ओर से थाना एवं पीडब्ल्यूडी चारदीवारी के सामने फुटपॉथ पर दुकान लगाने वालों को वहां से हटा दिया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 09:13 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 09:13 AM (IST)
फुटपॉथ से हटाए गए दुकानदारों का मुद्दा गरमाया
फुटपॉथ से हटाए गए दुकानदारों का मुद्दा गरमाया

संसू, राजगांगपुर : कुछ दिन पहले नगरपालिका की ओर से थाना एवं पीडब्ल्यूडी चारदीवारी के सामने फुटपॉथ पर दुकान लगाने वालों को वहां से हटा दिया गया था। तत्समय बसस्टैंड पर नगरपालिका के ईओ बिनोद चंद्र पंडा, तहसीलदार सरत कुमार बाग, अतिरिक्त तहसीलदार मनोरंजन नायक आदि अधिकारियों ने इन दुकानदारों को आश्वस्त किया था कि पीडब्ल्यूडी की चारदीवारी के पीछे नगरपालिका की दीवार का निर्माण किया गया है और सभी दुकानदारों से सड़क से दस फीट पीछे दूरी पर नगरपालिका की चारदीवारी से सट कर पांच-पांच फीट पर दुकान लगाने के लिए मौखिक रूप से आश्वासन दिया था। फुटपॉथी दुकानदारों की सूची भी नगरपालिका की तरफ से बनाई गई थी। लेकिन इस सूची में सही लाभार्थियों को वंचित कर दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर से फुटपॉथी दुकानदारों ने अपने तरीके से पांच-पांच फीट की जगह दस से बीस फीट की जगह पर रातों रात कब्जा कर बैठ गए। फलस्वरूप कुछ फुटपॉथी दुकानदारों को अभी तक जगह नहीं मिली पाई है जबकि उनका नाम सूची में शामिल हैं। कुछ लोग वैसे भी हैं जो विगत पच्चीस साल से पीडब्ल्यूडी के मुख्य द्वार के सामने अतिक्रमण के दायरे के बाहर दुकान लगाते आए हैं उन्हें भी जगह नहीं दी गई है। उनकी जगह पर कुछ छुटभैये नेताओं की सह पर कब्जा करने की कोशिश जारी है। उल्लेखनीय है कि आरटीआइ के तहत शहर के कुछ लोगों द्वारा नगरपालिका से ये सूची मांगी थी और इस सूची में शहर के कुछ प्रभावशाली व्यतियों के नाम का उल्लेख किया गया है। मो. मुस्तफा का नाम सूची में शामिल होने के बावजूद भी उन्हें फूटपाथ पर दुकान नहीं मिल पाई है। कौन-कौन कितनी जगह पर कब्जा कर रखा है, हमें मतलब नहीं है। हम तो सिर्फ अतिक्रमण हटाने की कोशिश की है।

बिनोद चंद्र पंडा, ईओ, नगरपालिका ये काम नगरपालिका के अधिकारियों का है। तहसील कार्यालय इसमें शामिल नहीं है।

शरत कुमार बाग, तहसीलदार थाना की चारदीवारी के बाहर किसी को भी नहीं बैठने दिया जाएगा। ऐसा करने पर कार्रवाई की जाएगी।

बिवत्स कुमार प्रधान, थाना प्रभारी, राजगांगपुर

chat bot
आपका साथी