गिट्टी के काले कारोबार से सरकार को करोड़ों का चूना

बंडामुंडा बिसरा- नुआगांव मुख्य मार्ग पर गिट्टी व बालू से लदे ओवर लोड वाहन बिना किसी रोकटोक के दौड़ रहे है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:54 AM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:54 AM (IST)
गिट्टी के काले कारोबार से सरकार को करोड़ों का चूना
गिट्टी के काले कारोबार से सरकार को करोड़ों का चूना

संसू, बंडामुंडा : बंडामुंडा, बिसरा- नुआगांव मुख्य मार्ग पर गिट्टी व बालू से लदे ओवर लोड वाहन बिना किसी रोकटोक के दौड़ रहे है। ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को नहीं है। लेकिन सब कुछ जानते हुए भी प्रशासन मौन पर है। इन दिनों बंडामुंडा के डीजल कॉलोनी में भी ओवर लोड डंपर व हाइवा बेलगाम दौड़ रहे है। जिससे दुर्घटना को लेकर लोग हमेशा भयभीत रहते हैं। स्थानीय लोगों की माने तो कॉलोनी की सड़कों पर से प्रतिदिन ओवर लोड डंपरों का आवागमन होता है। जिससे रेल कर्मचारी, विद्यार्थियों का आना जान मुश्किल हो गया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। डंपर कहां से और कौन सी एजेंसी के हैं, यह पता नही है। शराब के साथ दो ढाबा मालिक गिरफ्तार : ब्राह्मणीतरंग थाना की पुलिस के द्वारा शराब के अवैध कारोबार में दो ढाबा मालिकों को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों में कलुंगा हनुमान मंदिर के पास रहने वाले अयोध्या गुप्ता और बलंडा केनाल निवासी सुजीत एक्का शामिल हैं। कलुंगा स्थित साहू ढाबा से पुलिस ने 12 बोतल बियर तथा 20 बोतल विदेशी शराब और बलंडा के ढाबा मालिक के पास से 14 बोतल विदेशी शराब जब्त की गई है। स्थानीय लोगों के द्वारा बार बार आबकारी विभाग से शिकायत की जा रही थी पर कार्रवाई नहीं होने पर पुलिस से इसकी शिकायत की गई जिसके बाद छापेमारी हुई। बारात के कारण जाम में फंसे लोग : चौधरी पेट्रोल पंप रोड से गांधी रोड स्थित गुरुद्वारा में शुक्रवार को एक बारात जा रही थी। उक्त बारात क्रास रोड मॉल के निकट पहुंचने के दौरान अचानक रुकने के कारण यहां आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। इसके बावजूद बारात में शामिल लोगों के आगे अथवा साइड नहीं होने से सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। यह देख एक कार चालक ने गाड़ी से उतर कर बरातियों को डपटते हुए सड़क खाली करने को कहा। इसके बाद बाराती साइड होकर गुरुद्वारा की ओर बढ़ने के बाद यातायात सामान्य हो सका। आए इस चौक में जाम लगने के कारण स्थानीय दुकानदारों ने यहां ट्रैफिक पुलिस या होमगार्ड को तैनात करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी