जर्जर टंकी को नपा ने जेसीबी लगाकर ढ़हाया

शहर के वार्ड नंबर तीन में स्थित बस स्टैंड के सामने जर्जर हो चुकी पानी टंकी को बुधवार को ढहा दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 01:19 AM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:16 AM (IST)
जर्जर टंकी को नपा ने जेसीबी लगाकर ढ़हाया
जर्जर टंकी को नपा ने जेसीबी लगाकर ढ़हाया

संसू, राजगांगपुर : शहर के वार्ड नंबर तीन में स्थित बस स्टैंड के सामने जर्जर हो चुकी पानी टंकी को बुधवार को ढहा दिया गया। नगरपालिका के अधिकारियों की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से जर्जर पानी टंकी को ढहाया गया। इस दौरान करीब एक घंटे तक उक्त मार्ग पर यातायात बाधित रहा।

गलत तरीके से इस पानी टंकी को नगर पालिका द्वारा बना देने से बस स्टैंड के आगे का हिस्सा संकीर्ण हो गया था। इस कारण बसों को स्टैंड के भीतर घुसने में दिक्कत आ रही थी तथा जाम की समस्या रहती थी। अब पानी टंकी को हटा देने से बस स्टैंड का आगे का हिस्सा चौड़ा हो जाने से बसों के आने-जाने में दिक्कत नहीं होगी। नपा के एमई राजेंद्र कुमार जेना ने बताया कि यह टंकी जर्जर अवस्था में थी। कभी भी कोई अनहोनी घट सकती थी। काफी समय से इसका कोई उपयोग भी नहीं हो रहा था। इस टंकी को हटाने को लेकर जिलापाल ने निर्देश दिया था। बस स्टैंड के भीतर बने यात्री शेड के सामने पानी की मशीन लगाई जाएगी। पानी टंकी के टूट जाने से बस स्टैंड का आगे का हिस्सा चौड़ा हो गया है। अब बस स्टैंड के पास लगने वाले जाम की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी