बारिश के साथ आइ आंधी में हिला भवन का पिलर, दरार

वार्ड नंबर एक स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने खड़ा वर्षो पुराना जर्जर भवन किसी बड़ी अनहोनी होने की दस्तक देता आ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:46 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:46 AM (IST)
बारिश के साथ आइ आंधी में हिला भवन का पिलर, दरार
बारिश के साथ आइ आंधी में हिला भवन का पिलर, दरार

संसू, राजगांगपुर : वार्ड नंबर एक स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने खड़ा वर्षो पुराना जर्जर भवन किसी बड़ी अनहोनी होने की दस्तक देता आ रहा है। कई बार अगल-बगल में रहने वाले लोगों ने इस जर्जर भवन की मौजूदा हालात के बारे में मालिक समेत प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करा चुके हैं पर अभी तक इस ओर कोई पहल नहीं की गई है।

रविवार की शाम को आधे घंटे के लिए आई काल बैसाखी ने शहर के कई पेड़ उखाड़ दिए। कुछ स्थानों पर बिजली के पोल भी धरासायी हो गए। इस दौरान काल बैसाखी के तांडव में तालकी पाड़ा स्थित वर्षो पुराने उक्त जर्जर भवन के पिलर तक हिल गए और उसमें दरार आ गई है। इससे इस भवन के अगल-बगल रहने वाले लोग दहशत में आ गए हैं। उन्होंने बताया कि शाम को तेज आंधी के साथ हुई बारिश में उक्त जर्जर भवन का एक तरफ का पिलर हिल गया जिससे उसमें दरार आ गई है। इससे इस भवन के ढह जाने का खतरा बढ़ गया है। इस भवन की दशा के संबंध में मकान मालिक से लेकर नगरपालिका प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया लेकिन किसी ने इसकी सुधि नहीं ली। ऐसे में किसी भी समय कोई अनहोनी हो सकती है। लोगों ने नगरपालिका प्रशासन ने तत्काल इस ओर ध्यान देने की मांग की है।

चांदीपोष में जहर खाकर अधेड़ ने की आत्महत्या : चांदीपोष थाना अंतर्गत बगड़ियाकोचा गांव में 54 वर्षीय चामा ओराम ने पारिवारिक कलह को लेकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर इसकी जांच कर रही है।

परिवार के लोगों के साथ चामा लकड़ा का झगड़ा होने के बाद शनिवार की रात को उसे इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर चांदीपोष थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर उसका पोस्टमार्टम कराया। इस संबंध में चांदीपोष थाने में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी