राजगांगपुर में भी नहीं खुले दुकान-बाजार

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार की ओर से सप्ताहंत शटडाउन के पहले दिन शनिवार को पूरा शहर बंद रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 07:54 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 07:54 AM (IST)
राजगांगपुर में भी नहीं खुले दुकान-बाजार
राजगांगपुर में भी नहीं खुले दुकान-बाजार

संसू, राजगांगपुर : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार की ओर से सप्ताहंत शटडाउन के पहले दिन शनिवार को पूरा शहर बंद रहा है। दुकान-बाजार बंद रहने के साथ-साथ सड़कों पर वाहनों का आवागमन ठप रहा है। इस दौरान राजगांगपुर थाना प्रभारी गोकुलानंद साहू की अगुवाई में पुलिस बल चौक-चौराहे पर मुस्तैद दिखा। थाना प्रभारी ने कहा कि शहरवासियों को दो दिनों तक तक घर में रहने की आवश्यकता है जब तक कोई जरूरी काम ना हो घर से बाहर ना निकले। बिना मास्क के किसी को भी बाहर निकलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नगरपालिका के ईओ बिनोद चंद्र पंडा ने भी शहर वासियों से शारीरिक दूरी सहित कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करने, मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है। वहीं, कोविड नियम का उल्लंघन कर शहीद चौक के सामने गणपति प्लाजा के रिलायंस जिओ के स्टोर खुले रहने पर प्रशासन ने स्टोर को सील कर दिया। साथ ही चेतावनी दी है कि दोबारा ऐसा करते पाए जाने पर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बड़गांव व तुड़ालगा साप्ताहिक बाजार बंद : कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने के कारण बड़गांव व तुड़ालगा में लगने वाले साप्ताहिक बाजार पर रोक लगा दी गई। बड़गांव व तुड़ालगा इलाके के लोग साप्ताहिक हाट से ही सप्ताह भर की जरूरत की सब्जियां खरीदते थे। आसपास के गांवों के किसान भी साग सब्जी लेकर बाजार आते थे एवं इससे मिलने वाली रकम से जरूरत के सामान खरीद कर जाते थे। कोरोना संक्रमण के चलते दोनों बाजार को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी