महिलाओं ने कचरा प्रबंधन योजना का काम रोका

नगर पालिका के वार्ड 7 व 17 में कंपोस्ट परियोजना का निर्माण कार्य शुरू होते ही विरोध शुरू हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:26 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:26 AM (IST)
महिलाओं ने कचरा प्रबंधन योजना का काम रोका
महिलाओं ने कचरा प्रबंधन योजना का काम रोका

संसू, राजगांगपुर : नगर पालिका के वार्ड 7 व 17 में कंपोस्ट परियोजना का निर्माण कार्य शुरू होते ही विरोध शुरू हो गया। दोनों वार्डों की सभी महिला शक्ति समूहों के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर काम को रोक दिया। इनका आरोप है कि निर्माणाधीन पोस्ट प्लांट से महज 150 मीटर की दूरी पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तथा आसपास का इलाका लोगों से खचाखच भरा हुआ है। राज्य और केंद्र सरकार ने स्वच्छता को लेकर कई योजनाएं बनाई हैं, लेकिन सही जमीन की पहचान नहीं होने के कारण राजगांगपुर नगर पालिका में कचरा प्रबंधन की अभी तक समुचित व्यवस्था नहीं है। शहर को कचरा मुक्त करने के लिए सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। पोडसी गांव में तरल कचरा प्रबंधन के लिए निर्माणाधीन परियोजना को भी विरोध के कारण बंद करना पड़ा था। अब कुंडुपड़ा की महिला ग्रुप की सदस्यों ने ठोस कचरा प्रबंधन परियोजना को बंद करने के साथ स्थानीय विधायक राजन एक्का को इसकी जानकारी दी। विधायक निर्माणाधीन स्थल पर लोगों की समस्या जानने पहुंचे और लोगों को समझाया कि कार्यपालक के साथ परियोजना पर चर्चा कर कोई निर्णय लेंगे। सियालजोर में सर्पदंश से महिला की मौत : कुआरमुंडा पुलिस चौकी अंतर्गत पुटरीखमन पंचायत के सियालजोर गांव में मंगलवार की रात को 32 वर्षीय आशा केरकेटटा को किसी जहरीले सांप ने डस लिया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था जहां बुधवार की शाम को मौत हो गई। पुलिस शव को जब्त करने के साथ अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है। आशा केरकेटटा रात को अपने घर में जमीन पर सो रही थी तभी उसे किसी जहरीले सांप ने डस लिया। परिवार के लोगों को इसका पता चलने पर उसे राउरकेला सरकारी अस्पताल ले आए। यहां उसका इलाज शुरू किया गया पर नहीं बचाया जा सका। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों के हवाले कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी