मड़ुआ बीज का किया गया वितरण

ओडिशा मिल्ट्स मिशन के तहत चल रहे जागरूकता अभियान के तहत हेमगिर ब्लॉक के मसिना गांव में प्रशासन की ओर से मडुआ बीज का वितरण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 02:32 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:19 AM (IST)
मड़ुआ बीज का किया गया वितरण
मड़ुआ बीज का किया गया वितरण

जागरण संवाददाता, राउरकेला : ओडिशा मिल्ट्स मिशन के तहत चल रहे जागरूकता अभियान के तहत हेमगिर ब्लॉक के मसिना गांव में प्रशासन की ओर से मडुआ बीज का वितरण किया गया। स्थानीय भागीदार के तौर पर एसजी फाउंडेशन वासन और एनसीडीएस के साथ डीएमएफ के सदस्य शामिल हुए। मड़ुआ के पोषण मूल्य और इसकी खेती के बारे में किसानों को जागरूक किया गया था। इसी तरह सुंदरगढ़ में ओडिशा मिल्ट्स मिशन के तहत हेमगिर ब्लॉक के डूंगुरडीह पंचायत के किसानों को जागरूकता अभियान के तहत बीज का वितरण किया गया और तकनीकी सहायता दी गई। डीएमएफ सुंदरगढ़ के सहयोग से चल रहे इस कार्यक्रम को आत्मा द्वारा वासन व एनसीडीएस एनजीओ की सहायता से कार्यान्वयन किया जा रहा है। स्थानीय भागीदार एजेंसी के द्वारा किसानों को बीज बोने से पहले इसका शुद्धीकरण सिखाया जाता है। हाल ही में सुंदरगढ़ के चार ब्लाकों को ओडिशा मिल्ट्स मिशन के तहत कवर किया गया है। इसमें हेमगिर, बालिशंकरा, लेफ्रिपाड़ा और टांगारपाली प्रखंड शामिल हैं। मड़ुआ की खेती में महिलाएं सक्रिय भूमिका निभा रही है। जिलाधीश सह निखिल पवन कल्याण ने कुछ दिन पहले ही बालिशंकरा और टांगरपाली ब्लॉकों में ओडिशा मिल्ट्स मिशन के तहत मिल्स जागरूकता अभियान को हरी झंडी दिखाई थी। सुंदरगढ़ में ओडिशा मिल्ट्स मिशन के तहत चार ब्लॉकों को जोड़ा गया है।

chat bot
आपका साथी