शिवालयों में सूनी-सूनी रही पहली सोमवारी

ावण माह का पहला सोमवार होने के बावजूद कोरोना के कारण शहर के प्रमुख शिवालयों में जल चढ़ाने आने वाले बोलबम श्रद्धालु नहीं दिखे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 01:37 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 06:18 AM (IST)
शिवालयों में सूनी-सूनी रही पहली सोमवारी
शिवालयों में सूनी-सूनी रही पहली सोमवारी

संसू, राजगांगपुर : श्रावण माह का पहला सोमवार होने के बावजूद कोरोना के कारण शहर के प्रमुख शिवालयों में जल चढ़ाने आने वाले बोलबम श्रद्धालु नहीं दिखे। सामान्य स्थिति में सावन में शहर व आसपास के शिवालयों में हजारों की संख्या में कांवड़िये जल चढ़ाने आते थे। लेकिन इस बार सावन के पहले सोमवार के अवसर पर सुप्रसिद्ध घोघड़धाम में भी ना के बराबर श्रद्धालु दिखे। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने शनिवार को स्पष्ट किया था कि कोरोना महामारी के कारण इस साल राज्य में बोलबम यात्रा नहीं होगी। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर सावन माह के सोमवार को शिवालयों में जल चढ़ाने को लेकर रोक लगाई गई है। हालांकि पहली सोमवारी के अवसर पर शहर के कुछ शिवालयों में भक्त मंदिर में जलाभिषेक करते देखे गए।

chat bot
आपका साथी