अपनी कलाकृति के जरिये राजू ने दिया कोरोना से बचाव का संदेश

एक दिसंबर से लेकर 5 दिसंबर तक श्रीक्षेत्र धाम पुरी के चंद्रभागा बीच पर इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिबल का आयोजन ओडिशा टूरिज्म विभाग की तरफ से किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 08:43 AM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 08:43 AM (IST)
अपनी कलाकृति के जरिये राजू ने दिया कोरोना से बचाव का संदेश
अपनी कलाकृति के जरिये राजू ने दिया कोरोना से बचाव का संदेश

संसू, राजगांगपुर : एक दिसंबर से लेकर 5 दिसंबर तक श्रीक्षेत्र धाम पुरी के चंद्रभागा बीच पर इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिबल का आयोजन ओडिशा टूरिज्म विभाग की तरफ से किया जा रहा है। कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष पूरे देश से महज 24 बालुका कलाकार इसमें शामिल होकर अपनी कलाकृति के जरिये देश-दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। बता दें कि इस फेस्टिबल में श्रीलंका, सिगापुर, रूस मैक्सिको, घाना, कनाडा, स्पेन, जर्मनी जैसे देशों के सैंड आर्टिस्ट हिस्सा लेने हर वर्ष पहुंचते थे। लेकिन कोरोना महामारी के कारण सिर्फ दो देशों के कलाकार इस वर्ष भाग लेने पहुंचे। लेकिन उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया। पांच दिवसीय इस फेस्टिबल में बालुका कलाकारों की कलाकृर्तियों को देखने चंद्रभागा बीच पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इस फेस्टिवल में शामिल प्रतिभागियों में सुदंरगढ़ जिला के राजगांगपुर शहर के आइटी कालोनी निवासी राजेंद्र साहू उर्फ (राजू साहू) भी शामिल हैं जो अपने बालुका कला के जरिये फेस्टिबल में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। पेशे से अध्यापक राजू साहू को पांचवी बार इस फेस्टिबल में आमंत्रित किया गया है। पांच दिवसीय इस महोत्सव में राजू साहू ने इस बार अपनी थीम में पूरे राज्य को कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों को इस महामारी से अपने को बचाने का संदेश दिया है, साहसिक पर्यटन, आदिवासी जीवन पर राजू द्वारा बालू से उकेरा गया चित्र लोगों का ध्यान खींच रहा है। राजू साहू ने सैंड आर्ट फेस्टिवल का आयोजन सराहनीय है। इस तरह के आयोजन जो ओड़िशा टूरिज्म विभाग की तरफ से हर वर्ष हो रहा है, इससे बालुका कलाकारों को एक मंच मिलता है, जिससे वह अपनी प्रतिभा को देश-दुनिया के समक्ष दर्शा सकें।

chat bot
आपका साथी