सौहार्द के लिए रैफ ने किया फ्लैग मार्च

शुक्रवार शाम को रेलनगरी बंडामुंडा में रैफ की ओर से फ्लैग मार्च कर शहरवासियों को सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 07:52 AM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 07:52 AM (IST)
सौहार्द के लिए रैफ ने किया फ्लैग मार्च
सौहार्द के लिए रैफ ने किया फ्लैग मार्च

संसू, बंडामुंडा : शुक्रवार शाम को रेलनगरी बंडामुंडा में रैफ की ओर से फ्लैग मार्च कर शहरवासियों को सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। सांप्रदायिक हिसा को किस तरह से रोका जाए और शांति बनी रहे, इसके उद्देश्य से यह मार्च निकाला गया। इस दौरान 106 बटालियन की ओर से शहर में फ्लैग मार्च किया गया। जहां तीन प्लाटून रैफ के जवान अत्याधुनिक हथियार से लैस होकर 207 वज्र वाहन के साथ शहर में घूमे। अतिरिक्त एसपी विक्रम केसरी भोई, रैफ के अतिरिक्त कमांडेंट पतरस पूर्ति, बंडामुंडा थाना प्रभारी सुदर्शन पंडा समेत रिजर्व बटालियन के इंस्पेक्टर व अन्य अधिकारी इस फ्लैग मार्च में शामिल हुए। यह फ्लैग मार्च मुख्य सड़क के सेक्टर-ए चौक से निकल कर डी-सेक्टर चौक होते हुए वापस बंडामुंडा थाने में पहुंचा। यहां स्थानीय लोगों के साथ रैफ के अतिरिक्त कमांडेंट पतरस पूर्ति एवं बंडामुंडा थाना प्रभारी सुदर्शन पंडा ने बात कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इस दौरान सब इंस्पेक्टर बलिया बारिक के अलावा स्थानीय जन प्रतिनिधियों में सचिन षाड़ंगी, सुभाष पंडा, अभिषेक सिंह, राजू पांडे, गांधी मुखी, एसके अमीरुद्दीन, फिरोज अहमद, मोहम्मद मयिम, भारती सिंह, माधुरी वर्मा, काजोल सिन्हा, प्रमिला सुना, लीना नायडू आदि गणमान्य उपस्थित थे।

कटर मशीन चोरी में दो आरोपित गिरफ्तार : शहर के बी सेक्टर में स्थित वेल्डिग दुकान से कटर मशीन चोरी करने के आरोप में बंडामुंडा थाना की पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित सेक्टर सी अंचल निवासी विक्की साह व सेक्टर डी के अमित कुमार ठाकुर के पास से चोरी कटर मशीन भी बरामद की गई है। विक्की व अमित ग्राहक बनकर उक्त दुकान में गए थे। मालिक रंजीत विश्वकर के अनुपस्थित रहने का लाभ उठाकर दोनों ने दुकान के कर्मचारी को चकमा देकर कटर मशीन चुरा कर फरार हो गए थे। बाद में दुकान पहुंचे रंजीत को इसका पता चलने पर उसने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई थी।

chat bot
आपका साथी