जरुरत मंदों को नही मिल पा रही पीएम आवास योजना

बेसहारा एवं पात्र लोगों को सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए कटिवद्ध है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 09:38 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 09:38 AM (IST)
जरुरत मंदों को नही मिल पा रही पीएम आवास योजना
जरुरत मंदों को नही मिल पा रही पीएम आवास योजना

संसू, राजगांगपुर : बेसहारा एवं पात्र लोगों को सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए कटिवद्ध है। इसके बावजूद गरीब एवं बेसहारा लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। खुले आसमान के नीचे रहकर गुजर-बसर करने को वह मजबूर हैं। सरकार द्वारा गरीबों एवं बेसहारा लोगों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाकर लाभ देने में लगी है, लेकिन कोई भी लाभ नहीं मिल पा रहा है। सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर पानी की तरह रुपये बहा रही है। इसके बावजूद गरीब व बेसहारा लोग अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं। यूं तो राज्य सरकार ने गरीबों के लिए ढेर सारी योजनाएं बनाई और घोषणा भी की है। लेकिन जिन्हें इस काम की जिम्मेदारी सौंपी गई, वही लोग अपने फायदे के लिए सरकार को गुमराह करने के साथ गरीबों का शोषण करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला स्थानीय फुटबॉल मैदान से सामने आया है। यहां केंद्र व राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाएं गरीब तबके के लोगों को नहीं मिल पा रही हैं। इस कारण फुटबॉल मैदान के बाहर आज भी कुछ ऐसे गरीब परिवार हैं जो खुले आसमान के नीचे जीवन बिताने में मजबूर हैं। शहर के साप्ताहिक बाजार के भीतर और बाहर रहकर गुजरा कर रहे ऐसे कई गरीब तबके के परिवार है जिनके पास ना अपना आधार कार्ड है और ना ही अपना घर। राशन के लिए भी कार्ड नहीं होने से वे अपनी भूख मिटाने के लिए भिक्षाटन कर अपना गुजारा करने को विवश हैं।

chat bot
आपका साथी