ट्रेन की ठोकर से राजगांगपुर थाना के कांस्टेबल की मौत

मंगलवार की रात करीब दस बजे बंद रेलवे फाटक को पार करने के क्रम में ट्रेन की चपेट में आने से राजगांगपुर थाना में तैनात कांस्टेबल आनंद खाखा (42) की दर्दनाक मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 09:43 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 09:43 PM (IST)
ट्रेन की ठोकर से राजगांगपुर थाना के कांस्टेबल की मौत
ट्रेन की ठोकर से राजगांगपुर थाना के कांस्टेबल की मौत

संसू, राजगांगपुर : मंगलवार की रात करीब दस बजे बंद रेलवे फाटक को पार करने के क्रम में ट्रेन की चपेट में आने से राजगांगपुर थाना में तैनात कांस्टेबल आनंद खाखा (42) की दर्दनाक मौत हो गई। कांस्टेबल आनंद खाखा बाइक से अपने एक साथी के साथ किसी काम से निकले थे और हादसे का शिकार हो गए। हालांकि फाटक पार करते समय उनका साथी बाइक से उतर जाने के कारण बाल-बाल बच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जल्दी फाटक उसपार जाने के चक्कर में आनंद जैसे ही फाटक के बीच में पहुंचे तेज रफ्तार से आ रही मेल ट्रेन से टकरा गए। टक्कर इतनी तेज थी कि आनंद छिटककर दूर जा गिरे। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया। उल्लेखनीय है कि कांस्टेबल आनंद खाका की दस दिन पहले ही राजगांगपुर थाना में बदली हुई थी। आनंद खाखा मूलरूप से झारसुगुड़ा के रहने वाले थे। सिहीडीहा में युवक ने पीया कीटनाशक, मौत : बणई ब्लाक के सिहीडीहा गांव निवासी फकीर किसान के पुत्र बाबुल किसान ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस शव को जब्त करने के साथ ही अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है। 35 वर्षीय बाबुल किसान रात को भोजन करने के बाद अपने कमरे में गया एवं वहां रखा कीट नाशक पी लिया। परिवार वालों को जब इसका पता चला तो उसे बणई सरकारी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर बणई थाना की पुलिस अस्पताल पहुंचकर शव को जब्त करने के साथ उसका पोस्टमार्टम कराया एवं घटना की छानबीन शुरू की है। पारिवारिक कलह को लेकर बाबुल के द्वारा आत्महत्या करने की बात कही जा रही है।

chat bot
आपका साथी