भ्रम के कारण टीका लगवाने में हिचक रहे लोग : फइम

नगर में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण सोमवार से चार केंद्रों में जारी है। लेकिन नगरपालिका क्षेत्र में कुछ वार्ड ऐसे भी हैं जहां के लोग टीका लेना नहीं चाहते है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 09:41 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 09:41 PM (IST)
भ्रम के कारण टीका लगवाने में हिचक रहे लोग : फइम
भ्रम के कारण टीका लगवाने में हिचक रहे लोग : फइम

संसू, राजगांगपुर : नगर में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण सोमवार से चार केंद्रों में जारी है। लेकिन नगरपालिका क्षेत्र में कुछ वार्ड ऐसे भी हैं जहां के लोग टीका लेना नहीं चाहते है। यही वजह है कि सोमवार से शुरू हुए टीकाकरण कार्य में इन वार्डो के लोगो की उपस्थिति केंद्रों पर न के बराबर देखने को मिल रही है। इसके मद्देनजर मंगलवार को नगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष फइम अख्तर की अगुवाई में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वार्ड नंबर बीस के शांति नगर बस्ती और बारुपाड़ा बस्ती जाकर लोगों को टीका लेने के लिए जागरूक किया। बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए वर्तमान समय में एकमात्र उपाय टीका है और यह पूरी तरह से सुरक्षित है। टीका लेने से किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है। वैक्सीन लेने के बाद आधे घंटे तक लोगों को आब्जर्वेशन में रखा जाता है। इसलिए टीका को लेकर किसी तरह के भ्रम में न पड़े और वैक्सीन लेकर अपने साथ-साथ परिवार को भी सुरक्षित करें। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के 25 लोगों को बस से सरकारी अस्पताल लाकर सभी का रजिस्ट्रेशन करवाया एवं उनका वैक्सीनेशन कराया गया। इनमें 20 महिलाएं और पांच पुरुष शामिल थे। सभी का टीकाकरण होने के बाद बस से उनके घरों तक पहुंचाया भी गया। बस्तीवासियों ने इसके लिए कांग्रेस नेताओं के प्रति आभार प्रकट किया है। इस मुहिम में शिल्पा एक्का, तमन्ना कुमारी, प्रिंस चौरसिया, तबरेज डब्बू, सरस्वती बाग, सुझांत पंडा, केल्विन कुजूर सहित अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल थे।

chat bot
आपका साथी