डीएमयू ट्रेन से गिरकर पानपोष बांग्लाटोली के युवक की मौत

मंगलवार को धनतेरस के दिन डीएमयू ट्रेन से पानपोष स्टेशन में उतरने के दौरान अमित समासी नामक युवक की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Nov 2021 07:12 AM (IST) Updated:Wed, 03 Nov 2021 07:12 AM (IST)
डीएमयू ट्रेन से गिरकर पानपोष बांग्लाटोली के युवक की मौत
डीएमयू ट्रेन से गिरकर पानपोष बांग्लाटोली के युवक की मौत

जागरण संवाददाता, राउरकेला : मंगलवार को, धनतेरस के दिन डीएमयू ट्रेन से पानपोष स्टेशन में उतरने के दौरान अमित समासी नामक युवक की मौत हो गई। पानपोष चौक स्थित बांग्लाटोली निवासी अमित समासी (32) डीएमयू ट्रेन से राजगांगपुर की ओर से राउरकेला आ रहा था। डीएमयू ट्रेन डाउन लाइन में पानपोष स्टेशन लगभग साढे 11 बजे पहुंचने के दौरान अमित चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास में नीचे गिर गया जिससे उसे गंभीर चोट लगी। स्थानीय लोगों की सहायता से उसे राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में रघुनाथपाली थाना की पुलिस अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज करा घटना की जांच कर रही है। पानपोष बाजार से मोबाइल चोरी में दो युवक गिरफ्तार : रघुनाथपाली थाना अंतर्गत पानपोष बाजार से मोबाइल चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चोरी का मोबाइल भी जब्त किया गया है। आरोपित झारखंड के साहेबगंज इलाके के हैं। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है।

ब्राह्मणीतरंग थाना क्षेत्र के जाक्रियास तिग्गा पानपोष साप्ताहिक बाजार सब्जी लेने के लिए आया था तभी उसका मोबाइल चुरा लिया गया। इस संबंध में छानबीन कर रही पुलिस ने झारखंड के साहेबगंज इलाके के मिथुन महतो और बिरजू महतो को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी के दो मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। आरोपित मोबाइल चुरा कर साहेबगंज लौट जाते थे और वहां बेचते थे। डिक्की से निकाल ले गए 50 हजार रुपये : बड़गांव ब्लॉक के पास रहने वाले सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी विजय टोप्पो की बाइक की डिक्की तोड़ कर 50 हजार रुपये चुरा लिए गए। वह भारतीय स्टेट बैंक से रुपये निकाल कर घर लौट रहे थे। रास्ते में रुककर सब्जी लेने के दौरान रुपये चुरा लिए गए। बैंक से रुपये निकालने के बाद विजय टोप्पो ने उसे बाइक की डिक्की में रखा था। आइटीआइ के पास रुककर सब्जी खरीदने लगे। तभी खड़ी बाइक की डिक्की तोड़ कर रुपये निकाल लिए गए। इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामला दर्ज कर इसकी जांच में जुटी है।

chat bot
आपका साथी