महिला बीजद ने संग्रह किया 62 यूनिट रक्त

बुधवार के दिन ओडिशा मो परिवार के तहत महिला बीजू जनता दल राजगांगपुर की तरफ से सरबती देवी महिला कालेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 10:05 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 10:05 PM (IST)
महिला बीजद ने संग्रह किया 62 यूनिट रक्त
महिला बीजद ने संग्रह किया 62 यूनिट रक्त

संसू, राजगांगपुर : बुधवार के दिन, ओडिशा मो परिवार के तहत महिला बीजू जनता दल, राजगांगपुर की तरफ से सरबती देवी महिला कालेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। महिला बीजद की राज्य उपसचिव सुनीता विश्वाल की अगुवाई में लगे इस शिविर का उद्घाटन पर्यवेक्षक दुर्गा सामंतराय ने किया। सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक चले इस शिविर में कालेज की छात्राओं समेत शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कुल 62 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। मुख्य अतिथि सामंतराय ने सभी रक्तदाताओं को मानपत्र देकर प्रोत्साहित किया। शिविर के सफल आयोजन में बीजद नगर अध्यक्ष राजेंद्र बेहरा, सुंदरगढ़ जिला महिला बीजद रंजना पंडा, उपाध्यक्ष सुभद्रा षाड़ंगी, महासचिव रश्मि एक्का, सचिव माधुरी लुगुन, डिजिटल सचिव लिली बिश्वाल, लाठीकाठा अध्यक्ष ललिता प्रेमशिला लकड़ा, कुतरा अध्यक्ष कमला कुजूर, नगर अध्यक्ष ममिता संतरा, पूर्व नगरपाल सुश्रिता पाइक राय सहित विभूति भूषण पुहान, रवींद्र प्रधान, अखिलेश दास, अजीत बेहरा, बिश्वप्रकाश बेहरा एवं बीजू मो परिवार के सदस्यों ने सहयोग किया। ट्रक की ठोकर से शिक्षक गंभीर : राजामुंडा से टिको वनांचल हाईस्कूल बाइक से जा रहे गणित शिक्षक कार्तिक चंद्र साहू घाटी के पास ट्रक की चपेट में आने से जख्मी हो गए। उन्हें गंभीर हालत में लहुणीपाड़ा अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें राउरकेला स्थानांतरित किया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू की है। वनांचल हाईस्कूल के गणित शिक्षक कार्तिक चंद्र साहू बाइक से स्कूल जा रहे थे तभी ट्रक की टक्कर से संतुलन बिगड़ और गाड़ी से गिरने कारण उन्हें गंभीर चोट लगी। स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हें एंबुलेंस के जरिये पहले लहुणीपाड़ा अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद राउरकेला स्थानांतरित किया गया है। सूचना मिलने पर लहुणीपाड़ा थाना की पुलिस वहां पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर इसकी जांच शुरू की है। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया।

chat bot
आपका साथी