दीवार के नीचे दबकर वृद्ध की मौत

लाठीकटा ब्लॉक के पास ढीपा बस्ती में कच्चे घर की दीवार ढहाने के दौरान उसके नीचे दबकर 60 वर्षीय युगल कर्ण की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:57 AM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:57 AM (IST)
दीवार के नीचे दबकर वृद्ध की मौत
दीवार के नीचे दबकर वृद्ध की मौत

जासं, राउरकेला : लाठीकटा ब्लॉक के पास ढीपा बस्ती में कच्चे घर की दीवार ढहाने के दौरान उसके नीचे दबकर 60 वर्षीय युगल कर्ण की मौत हो गई। पुलिस शव को जब्त करने के साथ अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है। युगल कर्ण नया घर बनाने के लिए अपने कच्चे घर की दीवार तोड़ रहे थे। तभी मलबा का बड़ा हिस्सा उनके ऊपर गिर गया। गंभीर हालत में परिवार के लोग उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर लाठीकटा थाना की पुलिस वहां पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया। ट्रैक्टर की बैटरी चोरी के मामले में दो लोग गिरफ्तार : बड़गांव थाना अंतर्गत पटुआबेड़ा गांव से ट्रैक्टर की बैटरी चोरी के मामले में पुलिस के द्वारा दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। कुसुमडेगी गांव के दुर्गा माझी के ट्रैक्टर की बैटरी चोरी होने पर बड़गांव थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। थानेदार वीरकिशोर मल्लिक ने इस मामले में मुंडा गांव से भेषज प्रधान और ललित प्रधान को गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी की बैटरी भी बरामद हुई है। महिला से ठगी के आरोप में युवक गिरफ्तार : हेमगिर थाना की पुलिस के द्वारा महिला से रुपये ठगी के मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया है। थाना क्षेत्र के कुटागड़ा गांव निवासी रुक्मिणी नायक को पति की सर्पदंश से मौत होने पर सरकार की ओर से चार लाख रुपये सहायता राशि दी गई थी। रुक्मिणी बैंक से रुपये निकालने गई थी तब गांव के ही गोपाल राय ने उससे चालाकी से 60 हजार रुपये ठग लिए थे। इसका पता चलने के बाद परिवार वालों ने गोपाल से रुपये मांगने पर उसने देने से इंकार कर दिया। इसके बाद थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपित गोपाल को गिरफ्तार किया।

chat bot
आपका साथी