आइओसीएल के शिविर में दर्जनों का हुआ टीकाकरण

अंचल के रूमा बहाल गांव के सरकारी प्राइमरी स्कूल में बुधवार को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आइओसीएल) द्वारा जागरूकता एवं टीकाकरण शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 10:03 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 10:03 PM (IST)
आइओसीएल के शिविर में दर्जनों का हुआ टीकाकरण
आइओसीएल के शिविर में दर्जनों का हुआ टीकाकरण

संसू, राजगांगपुर : अंचल के रूमा बहाल गांव के सरकारी प्राइमरी स्कूल में बुधवार को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आइओसीएल) द्वारा जागरूकता एवं टीकाकरण शिविर लगाया गया। इसका उदघाटन आइआसीएल के जनरल मैनेजर जगदीश ए वकाडा, डीजीएम कपिल अग्रवाल, असिस्टेंट मैनेजर ए शिवाजी, लाइंग सरकारी अस्पताल के डॉक्टर महेंद्र तांती ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर जीएम जगदीश ए वकाडा, कपिल अग्रवाल ने कैंप में पहुंचे ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कहा हम सब पहले इसकी शुरुआत अपने घर से शुरू कर अपने पड़ोसी फिर अपने गांव में सफाई अभियान चलाकर पूरे गांव को स्वच्छ रखने में अपना शत-प्रतिशत देंगे। रूमाबहाल सरकारी अस्पताल में आयोजित टीकाकरण शिविर में दर्जनों की संख्या में आसपास के ग्रामीणों ने पहुंचकर कोरोनारोधी टीका लगाया। इस मौके पर डा. महेंद्र तांती ने लोगों को कोरोना टीका के प्रति जागरूक भी किया। इस अवसर पर जीएम जगदीश सहित सभी अतिथियों ने स्कूल परिसर में आम के पौधे भी लगाए। मवेशियों के गले में बांध रेडियम फीता : राउरकेला में दिन रात सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों से अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं जिससे वाहन चालक घायल होने के साथ साथ मौत के मुंह में समाते है। मवेशियों को वाहन दुर्घटना से बचाने के लिए अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन (अभाअमस) और ड्रीम-ट्रीम फाउंडेशन संयुक्त रूप से शहर में घूमने वाले मवेशियों के गले में रेडियम फीता बांधने की पहल बुधवार को की। दोनों संस्था के सदस्यों ने छेंड़ स्थित बीपीयूटी से मवेशियों के गले में रेडियम फीता बांधने का काम शुरू किया जो देर शाम तक विभिन्न चौक-चौराहों में जारी रहा। इससे रात के समय रेडियम चमकने से मवेशी दुर्घटना का शिकार होने से बचने के साथ वाहन चलाने वाले भी सतर्क रहेंगे और दोनों सुरक्षित रहेंगे। संस्था की पीआरओ रीना अग्रवाल ने बताया कि मवेशियों के गले में बांधा जाने वाला रेड़ियम फीता पूरी तरह से सुरक्षित है। इससे मवेशियों को किसी भी माह में कोई नुकसान नहीं होगा। इस दौरान संस्था की अध्यक्ष संजू अग्रवाल, उपाध्यक्ष चंद्रा बंसल, कोषाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष निशी भाजिका आदि शामिल थीं।

chat bot
आपका साथी