एनसीसी कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान

डालमिया कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स के द्वारा गुरुवार को स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर के कई जगहों में साफ सफाई की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 10:12 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 10:12 PM (IST)
एनसीसी कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान
एनसीसी कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान

संसू, राजगांगपुर : डालमिया कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स के द्वारा गुरुवार को स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर के कई जगहों में साफ सफाई की गई। इस कड़ी में सुभाष चौक पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा और बीजू पटनायक चौक पर बीजू बाबू की प्रतिमा सहित आसपास इलाके की सफाई कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक चले इस अभियान में डालमिया कॉलेज एनसीसी के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वच्छ भारत अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया। साथ ही अपने आसपास अंचल को साफ-सुथरा रखने के लिए प्रोत्साहित किया। शहर के नागरिक एनसीसी कैडेट्स की इस पहल की सराहना करते नजर आए। आंगनबाड़ी कर्मियो को दी कानूनी सेवा की जानकारी : अखिल भारतीय कानून संचेतना व प्राधिकरण कार्यक्रम के अनुकुल्य में झारसुगुड़ा जिला कानून सेवा प्राधिकरण कि ओर से आंगनबाड़ी कर्मियों का प्रशिक्षण शिविर सीडीएस कक्ष में आयोजित किया गया। प्राधिकरण के सचिव हर प्रसाद पाढी़ व सीडीपीओ सुप्रभात महापात्र ने शिविर में शामिल होकर आंगनबाड़ी कर्मियो को कानून संबंधी जानकारी देते हुए प्राधिकरण की ओर से प्रदत्त सुविधाओं के बारे में बताया। ग्रामांचल में साधारण लोगों को निश्शुल्क कानूनी सेवा के विषय में जागरूक कर उन्हें कानूनी सेवा उपलब्ध कराने में प्राधिकरण कि भूमिका से अवगत कराया। बताया कि यह जागरूकता कार्यक्रम में आगामी 14 नवंबर तक जिला के प्रत्येक गांव में चलेगा। प्राधिकरण के प्रतिनिधियों ने लोग इस निश्शुल्क कानूनी सेवा का लाभ उठा सकते हैं। प्राधिकरण की तरफ से हरसंभव मदद मिलेगी।

chat bot
आपका साथी