बंडामुंडा में कीचड़ बना दुर्घटना का सबब

रेलनगरी बंडामुंडा के सी सेक्टर स्थित बजार मे पाइप बिछाने के नाम पर रेलवे विभाग के निर्देश पर ठेकेदार द्वारा खोदे गए गड्ढे की मिट्टी सड़क पर फैलने के बाद कीचड़ में तब्दील हो गई है जो राहगीरों के लिए जी का जंजाल बन गई है। रविवार की शाम हुई बारिश के कारण यहां खोदी गयी मिट्टी कीचड़ मे तब्दील हों चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 11:11 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 06:34 AM (IST)
बंडामुंडा में कीचड़ बना दुर्घटना का सबब
बंडामुंडा में कीचड़ बना दुर्घटना का सबब

संवाद सूत्र, बिसरा : रेलनगरी बंडामुंडा के सी सेक्टर स्थित बजार में पाइप बिछाने के नाम पर रेलवे विभाग के निर्देश पर ठेकेदार द्वारा खोदे गए गड्ढे की मिट्टी सड़क पर फैलने के बाद कीचड़ में तब्दील हो गई है। जो राहगीरों के लिए जी का जंजाल बन गई है। रविवार की शाम हुई बारिश के कारण यहां खोदी गयी मिट्टी कीचड़ मे तब्दील हो चुकी है। ठेकेदार की इस करनी का खामियाजा बजार कमेटी व स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। परेशानियों को देखते हुए सेक्टर सी बाजार कमेटी के दुकानदारों ने सड़क से कीचड़ हटाने की मांग रेलवे के आइओडब्लू विभाग से की है। दुकानदारों ने विभाग के प्रभारी एसके दास से मुलाकात कर जल्द से जल्द सड़क से कीचड़ हटाने की मांग की है। दुकानदारों ने बताया कि सड़क पर कीचड़ होने के कारण साइकिल व मोटरसाइकिल चालक फिसल कर गिर रहे हैं। स्कूली विद्यार्थी भी इस कीचड़ य़ुक्त मार्ग से परेशान हैं।

chat bot
आपका साथी