प्लास्टिक के नीचे दिन गुजार रहा मीना लकड़ा का परिवार

सुंदरगढ़ जिले के विभिन्न ब्लॉक में आवास योजना के तहत निम्न स्तर के निर्माण कार्य की पोल धीरे-धीरे खुलने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 09:29 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 09:29 AM (IST)
प्लास्टिक के नीचे दिन गुजार रहा मीना लकड़ा का परिवार
प्लास्टिक के नीचे दिन गुजार रहा मीना लकड़ा का परिवार

संसू, राजगांगपुर : सुंदरगढ़ जिले के विभिन्न ब्लॉक में आवास योजना के तहत निम्न स्तर के निर्माण कार्य की पोल धीरे-धीरे खुलने लगी है। गत दिनों केंद्रीय टीम की ओर से इस योजना के तहत बने आवासों की जांच के बाद सौंपी गई रिपोर्ट से यह तथ्य सामने आया है। राजगांगपुर ब्लॉक के चुंगीमाटी पंचायत के करला खमन में इसका जीता जागता उदाहरण भी देखा जा सकता है। पश्चिम ओडिशा युवा मंच के समाजिक कार्यकर्ता शुभम महापात्रा ने कार्यकर्ताओं के साथ करला खमन पहुंच कर गांव निवासी 31वर्षीय मीना कुमारी लकड़ा से मुलाकात की। इस दौरान मीना लकड़ा की दयनीय अवस्था प्रशासनिक कार्यशैली आइना दिखाते दिखी। शुभम ने मीना की स्थिति को देख सरपंच व प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने की कोशिश की है। साथ ही मीना कुमारी लकड़ा को खाद्य सामग्री भी प्रदान की है।

चुंगीमाटी पंचायत के करला खमन गांव निवासी मीना कुमारी लकड़ा को वर्ष 2015 में सरकार की आवास योजना के तहत घर मिला था। लेकिन इसका निर्माण निम्न स्तर का किए जाने के कारण पिछले साल हुई मूसलाधार बारिश में मीना के मकान का एक हिस्सा ढह गया। जिससे मीना अपने पति पोलुस लकड़ा एवं दो बेटे आठ वर्षीय सरोज एवं छ: वर्षीय सचिन के साथ खुले आसमान के नीचे आ गई। वर्तमान समय में मीना का परिवार प्लास्टिक की छत बनाकर अपना जीवन गुजर-बसर कर रहा है। मीना ने बताया कि कई बार समिति सदस्य समेत सरपंच अंजलि एक्का को स्थिति से अवगत करवाया गया लेकिन अभी तक कोई भी सार्थक प्रयास नहीं किए जाने से बारिश के मौसम में तमाम असुविधाओं के बीच बच्चों के साथ दिन गुजारने पड़ रहे हैं। हालांकि शुभम से मीना की स्थिति की जानकारी मिलने पर सरपंच ने कहा है कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं थी। अब जानकारी मिली है। शीघ्र की मौका-मुआयना कर अतिशीघ्र समस्या का समाधान करने की कोशिश की जाएगी।

chat bot
आपका साथी