हारामनी क्रिकेट प्रीमियर लीग पर मां तारिणी का कब्जा

हारामनी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को शेरे बिहार और मां तारिणी क्लब के बीच खेला गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 07:08 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 07:08 AM (IST)
हारामनी क्रिकेट प्रीमियर लीग पर मां तारिणी का कब्जा
हारामनी क्रिकेट प्रीमियर लीग पर मां तारिणी का कब्जा

संसू, राजगांगपुर : हारामनी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को शेरे बिहार और मां तारिणी क्लब के बीच खेला गया। 20 ओवर वाले फाइनल मुकाबले में मां तारिणी क्लब ने शेरे बिहार को सात विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया। इससे पूर्व टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी शेरे बिहार की टीम ने 20 ओवर में 135 रनों का लक्ष्य दिया। इसका पीछा करने उतरी मां तारिणी क्लब की टीम की शुरुआत अच्छी रही। पहले ओवर से ही खिलाड़ी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए अच्छी साझेदारी निभाते हुए टीम को लक्ष्य के बहुत करीब पहुंचा दिया। टीम ने तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर शेरे बिहार को सात विकेट से हरा कर प्रीमियर लीग पर कब्जा जमाया। विजेता टीम को ट्राफी के साथ 15 हजार एवं उपविजेता टीम को 10 हजार नकद राशि व ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ओसीएल संयंत्र के बसंत माही और सम्मानित अतिथि अनिल अग्रवाल ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस वर्ष ओडिशा, छत्तीसगढ़ से कुल 16 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। ढाई महीने तक चले इस टूर्नामेंट में एक टीम को 9 लीग मैच खेलने का मौका मिला। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच शेरे बिहार के राजकिशन पटेल एवं मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार कलुंगा टीम के राकेश किशन ने जीता। आरएए के महासचिव संग्राम केसरी दास उर्फ राजा भाई, किशोर कोइरी, मनोज साहू, अजय केडिया. अजय साहू उर्फ गोपनो, भाजपा के अध्यक्ष शंकर सिंह, गौतम महारथी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी